Free Fire Redeem Code: फ्री फायर या फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स को अपना गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए इस गेम के एक्सक्लूसिव और रेयर आइटम्स की जरूरी होता है. हालांकि, इन्हें पाना आसान नहीं होता है. इनके लिए गेमर्स को डायमंड्स यानी इस गेम की इन-गेम करंसी खर्च करनी पड़ती है और इस करंसी के लिए असली करंसी यानी रुपये खर्च करने पड़ते हैं.


17 अक्टूबर 2024 के रिडीम कोड


ऐसे में गेमर्स के लिए इस गेम के खास आइटम्स जैसे बंडल्स, इमोट, पेट्स आदि को बिल्कुल फ्री और किसी टास्क को पूरा किए बिना पाने का एकमात्र तरीका रिडीम कोड होता है. हालांकि, गेमर्स को रिडीम कोड के जरिए रिवॉर्ड मिलेगा या नहीं, यह गेमर्स के भाग्य पर भी निर्भर करता है. आइए हम आपको आज यानी 17 अक्टूबर 2024 के रिडीम कोड्स के बारे में बताते हैं.


100% Active Redeem Codes


FFIC33NTEUKA


UVX9PYZV54AC


ZZZ76NT3PDSH


FFAC2YXE6RF2


FF11WFNPP956


XZJZE25WEFJJ


FFCMCPSJ99S3


MCPW3D28VZD6


HNC95435FAGJ


MCPW2D1U3XA3


BR43FMAPYEZZ


FFCMCPSEN5MX


FF9MJ31CXKRG


U8S47JGJH5MG


इन कोड्स को क्लेम कैसे करें?



  • इन कोड्स को रिडीम करने के लिए आपको सबसे पहले इस गेम के रिडिमप्शन वेबसाइट पर जाएं.

  • फ्री फायर मैक्स कीअपनी गेमिंग आईडी में लॉग-इन करें.

  • अब ऊपर बताए गए कोड्स को एक-एक डालना होगा और चेक करें.

  • अब कंफर्म या रिडीम के ऑप्शन को क्लिक करना होगा.


इस बात का रखें ख्याल


इतना करने के बाद आपकी स्क्रीन पर सफलतापूर्वक रिडीम होने का नोटिफिकेशन दिखाई देगा और फिर आपके गेमिंग अकाउंट में एक नया गेमिंग मुफ्त में रिवॉर्ड के तौर पर आ जाएगा. हालांकि, अगर आपकी स्क्रीन पर एरर का नोटिफिकेशन आया तो समझ जाए कि उस कोड की वैधता खत्म हो चुकी है और अब उससे कोई रिवॉर्ड नहीं मिलेगा. ऐसे में हम इन कोड्स की जिम्मेदारी नहीं लेंगे.


यह भी पढ़ें:


हर भारतीय के हाथ में हो iPhone, Ratan Tata ने उठाया था ये बड़ा कदम