Free Fire Redeem Code: फ्री फायर मैक्स के गेमर्स को हर रोज किसी न किसी नए रिडीम कोड की तलाश रहती है. दरअसल, इस गेम में बहुत सारे खास गेमिंग आइटम्स मौजूद रहते हैं, जैसे - कैरेक्टर, पेट, इमोट, बंडल, राइफल आदि शामिल होते हैं. इन आइटम्स को पाने के लिए गेमर्स को काफी सारे डायमंड्स खर्च करने होते हैं, जो इस गेम की इन-गेम करंसी होती है. इस करंसी को पाने के लिए गेमर्स को असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं.


17 सितंबर 2024 के रिडीम कोड


इस वजह से ज्यादातर गेमर्स फ्री फायर मैक्स के एक्सक्लूविस गेमिंग आइटम्स का मजा नहीं ले पाते हैं, लेकिन ऐसे गेमर्स के लिए ही गरेना ने रिडीम कोड की व्यवस्था की है. गरेना निरंतर अंतराल पर और कुछ सीमित समय के लिए रिडीम कोड्स की लिस्ट जारी करता है. रिडीम कोड्स के जरिए गेमर्स को मुफ्त में काफी सारे गेमिंग आइटम्स मिल जाते हैं. आइए हम आपको आज यानी 17 सितंबर 2024 के रिडीम कोड्स के बारे में बताते हैं.


100% Active Redeem Codes


FF34-HYG7-BCX5


ZC23-VD44-GYUP


KJ67-PO98-D4FT


QW56-RT09-GH76


ZX12-CV34-BN54


ER45-TY67-UI89


PL09-OK87-IJU7


MN34-BV56-GT67


ZA23-XS45-CD56


QW34-ER56-TY78


YT56-UJ76-HG76


VB78-RE34-WQ67


PL34-MN76-KJ89


GH12-DX34-CV56


LO90-PI87-UY76


VB78-NJ90-MK76


HG34-TY67-RF56


इन कोड्स को रिडीम कैसे करें?



  • इसके लिए गेमर्स को सबसे पहले फ्री फायर मैक्स की रिडिम्पशन साइट खोलनी होगी.

  • उसके बाद गेमर्स को फ्री फायर मैक्स में अपनी गेमिंग आईडी में लॉगिन करना होगा.

  • उसके बाद एक नया बॉक्स खुलेगा, जिसमें एक-एक ऊपर बताए गए रिडीम कोड्स को डालना होगा.

  • उसके बाद गेमर्स को कंफर्म के बटन पर क्लिक करना होगा.


इस बात का रखें ख्याल


ऊपर बताई गई प्रोसेस को पूरा करने के बाद गेमर्स के पास सफलतापूर्वक रिडीम होने का एक नोटिफिकेशन आएगा, जिसके बाद एक नया गेमिंग आइटम आपके गेमिंग अकाउंट में जमा हो जाएगा. हालांकि, अगर आपकी स्क्रीन पर एरर का नोटिफिकेशन आए तो आप समज जाए कि उस कोड की वैधता खत्म हो गई है और अब उससे कोई रिवॉर्ड नहीं मिलेगा. ऐसे में हम इन कोड्स की कोई जिम्मेदारी नहीं लेंगे.


यह भी पढ़ें:


BGMI में दिखेंगी दीपिका पादुकोण, क्राफ्टन ने उन्हें बनाया नया ब्रांड एंबेसडर