Free Fire Max: फ्री फायर मैक्स में निरंतर अंतराल पर नए-नए गेमिंग आइटम्स को शामिल किया जाता है, जिससे इस गेम की लोकप्रियता बनी रहती है और लोग इसे काफी ज्यादा पसंद करते हैं.
फ्री फायर मैक्स की डेवलपिंग कंपनी गरेना अपने गेमर्स को आकर्षित बनाए रखने के लिए हमेशा किसी न किसी तरह के नए प्रयोग करता रहता है. इस बार गरेना ने फ्री फायर मैक्स में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा से जुड़ा एक नया इमोट शामिल किया है.
फ्री फायर मैक्स में आया रोहित शर्मा वाला इमोट
इस इवेंट का नाम Champion's Walk Emote है, जिसे हाल ही में रिलीज हुए फेडेड व्हील इवेंट में शामिल किया गया है. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताते हैं कि आप कैसे इस इमोट को हासिल कर सकते हैं.
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड कप जीता था. चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी को कलेक्ट करके टाइम एक अलग तरह का सेलिब्रेशन किया था. उस सेलिब्रेशन के दौरान रोहित शर्मा थोड़े अलग अंदाज में चलकर ट्रॉफी उठाने गए थे. उनके चलने का खास अंदाज WWE के पूर्व सुपरस्टार रिक फ्लेयर जैसा था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
रिवॉर्ड्स की लिस्ट
रोहित शर्मा का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आया और अब गरेना ने उनके उसी स्टाइल से जुड़ा एक नया इमोट फ्री फायर मैक्स में शामिल कर दिया है. इस इमोट का नाम चैपियंस वॉक इमोट (Champion's Walk Emote) है. इस नए फेडेड व्हील इवेंट में गेमर्स कई अलग-अलग तरह के रिवॉर्ड्स पा सकते हैं.
- एमवीपी स्टेप्स इमोट (रोहित शर्मा स्पेशल इमोट) {The MVP Steps Emote (Rohit Sharma Special Emote)}
- नंबर 1 स्कीबोर्ड स्किन (Number 1 Skiboard Skin)
- क्रिकेट मास्टर बैट इमोट (Cricket Master Bat Emote)
- 100% विनर हेडबैंड (100% Winner Headband)
- क्यूब फ्रैगमेंट (Cube Fragment)
- स्वैगर ओनएज वेपन लूट क्रेट (Swagger Ownage Weapon Loot Crate)
- 3x पेट फूडसप्लाई क्रेट (3x Pet Foodsupply Crate)
- विक्ट्री विंग्स लूट क्रेट (Victory Wings Loot Crate)
- आर्मर क्रेट (Armor Crate)
रोहित शर्मा वाले इस स्पेशल इमोट को कैसे पाएं?
स्टेप 1: इसके लिए सबसे पहले फ्री फायर मैक्स खोलें.
स्टेप 2: उसके बाद लक रॉयल सेक्शन में जाएं.
स्टेप 3: अब Champion's Walk Emote पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब आपको सामने आए रिवॉर्ड आइटम्स में किसी दो आइटम्स को हटाना होगा, जिसे आप पाना नहीं चाहते हैं.
स्टेप 5: अब बाकी आइटम्स के लिए आपको डायमंड्स खर्च करके स्पिन करने होंगे, जिसके बाद आपको रिवॉर्ड्स मिलेंगे.
इस इवेंट में पहले स्पिन करने के लिए 9 डायमंड्स खर्च करने होंगे. उसके बाद हर स्पिन के साथ कीमत बढ़ती जाएगी, जो कुछ इस प्रकार होगी:
- पहला स्पिन: 9 डायमंड्स
- दूसरा स्पिन: 19 डायमंड्स
- तीसरा स्पिन: 39 डायमंड्स
- चौथा स्पिन: 69 डायमंड्स
- पांचवा स्पिन: 149 डायमंड्स
- छठां स्पिन: 199 डायमंड्स
- सातवां स्पिन: 499 डायमंड्स
इस तरह से गेमर्स को सभी स्पिन के लिए कुल मिलाकर 1082 डायमंड्स खर्च करने होंगे. इतने डायमंड्स में सभी स्पिन करके आप सभी गेमिंग आइटम्स को पा सकते हैं. हालांकि, इसमें एक बात का ध्यान रखें कि जो आइटम एक बार मिल गया, वो रिपीट नहीं होगा. इस तरह से आप इस इवेंट के जरिए रोहित शर्मा वाला खास इमोट पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
BSNL के इन प्लान्स ने दूर की यूज़र्स की टेंशन, इतनी कम कीमत में कोई नहीं देगा 600 GB डेटा!