Free Fire Max New Event: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स को हमेशा इस गेम में किसी न किसी नए इवेंट के शुरू होने का इंतजार रहता है. इस गेम में होने वाले इवेंट्स के जरिए गेमर्स को बहुत सारे शानदार रिवॉर्ड्स मिलते हैं. ऐसे ही एक नए इवेंट का नाम Splash The Beat इवेंट है. आइए हम आपको इस इवेंट के बारे में बताते हैं.


फ्री फायर मैक्स का नया इवेंट


फ्री फायर मैक्स में अक्सर फेडेड व्हील इवेंट आयोजित होते रहते हैं. स्पैश द बीट भी एक फेडेड व्हील इवेंट ही है. यह एक लक रॉयल इवेंट है, जो अभी 2-3 दिनों तक और चलने वाला है. अगर आप इस इवेंट का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आज ही अपनी फ्री फायर मैक्स की आईडी में जाएं, इवेंट में भाग लें और अपने लिए शानदार गेमिंग आइटम्स को जीतें. इस इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड्स कुछ इस प्रकार हैं:


रिवॉर्ड्स की लिस्ट


Splash The Beat Skill Skin


Wicked Coconut Backpack


Polaroid Loot Box


Sunshine Coconut Parachute Skin


2x cube fragment


2x Xtreme Adventure Weapon Loot Crate


2x Water Balloon Weapon Loot Crate


X3 Supply Crate


X3 Armor Crate


X3 Pet Food


हर स्पिन की कीमत


आमतौर पर फेडेड व्हील इवेंट में रिवॉर्ड्स को दोहराया नहीं जाता है. इसका मतलब है कि इस इवेंट में अगर आपको एक आइटम पहले मिल गया तो वो दोबारा नहीं मिलेगा. इस इवेंट में रिवॉर्ड्स पाने के लिए बाकी इवेंट की तरह स्पिन करना होगा. एक बार स्पिन करने की कीमत 9 डायमंड्स है. हर स्पिन के साथ डायमंड्स की कीमत बढ़ती जाती है, जो कुछ इस प्रकार है:



  • पहले स्पिन की कीमत: 9 डायमंड

  • दूसरे स्पिन की कीमत: 39 डायमंड

  • तीसरे स्पिन की कीमत: 69 डायमंड

  • चौथे स्पिन की कीमत: 99 डायमंड

  • पांचवें स्पिन की कीमत: 149 डायमंड

  • छठें स्पिन की कीमत: 199 डायमंड

  • सातवें स्पिन की कीमत: 499 डायमंड


स्पैश द बीट इवेंट में रिवॉर्ड्स कैसे पाएं?



  • इसके लिए सबसे पहले फ्री फायर मैक्स खोलें और अपनी आईडी में लॉगिन करें.

  • उसके बाद लक रॉयल सेक्शन को क्लिक करें.

  • अब Splash The Beat इवेंट नाम का एक पेज दिखाई देगा, उसे क्लिक करें.

  • अब आप उस इवेंट में जिन दो आइटम्स को रिवॉर्ड्स के तौर पर पाना नहीं चाहते हैं, उन्हें लिस्ट से हटां दें.

  • उसके बाद स्पिन के लिए डायमंड्स की पेमेंट करें और फिर स्पिन करके रिवॉर्ड्स अपने नाम करें.


यह भी पढ़ें:


Free Fire Max में शुरू हुआ Samurai X Beast Ring इवेंट, मिलेंगे ये 3 शानदार रिवॉर्ड्स