Free Fire Squad Skywing Event: अगर आप फ्री फायर मैक्स खेलते हैं, तो आप फेडेड व्हील  के बारे में जरूर जानते होंगे. फ्री फायर मैक्स की डेवलपर कंपनी गरेना लगभग हर महीने में फेडेड व्हील रिलीज करती है, जिसके तहत कंपनी कुछ इवेंट्स आयोजित करती है. इन इवेंट्स के जरिए गेमर्स को कुछ न कुछ रिवॉर्ड यानी नया गेमिंग आइटम मिलने पक्का होता है.


Free Fire Max Faded Wheel Event


इस बार के फेडेड व्हील में गरेना ने Stormer Ring, Train For Animation, Squad Skywing, Final Shot Ring, Evo Parafal, Weapon Royale जैसे कुछ खास इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं. हमने आपको पिछले आर्टिकल में फाइनल शॉट रिंग के बारे में बताया था. अब हम अपने इस आर्टिकल में स्क्वॉड स्काईंग के बारे में बताने जा रहे हैं.


इस इवेंट को शुरू हुए 5 दिन हो चुके हैं और यह कल यानी 10 जुलाई तक चलने वाला है. ऐसे में अगर आप इस इवेंट के जरिए किसी पक्के रिवॉर्ड को पक्का करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा बताई जा रही चीजों को ध्यान से सुनें.


Squad Skywing की रिवॉर्ड लिस्ट


मल्टीप्लेयर स्काईविंग – लोर ट्रेन स्किन (Multiplayer Skywing – Lore Train Skin)


साइथ – एनीमो लाइमलाइट स्किन (Scythe – Anemo Limelight Skin)


कांस्य वेदी लूट बॉक्स (Bronze Altar Loot Box)


लाइटिंग स्ट्राइक वेपन लूट क्रेट (Lighting Strike Weapon Loot Crate)


बंबलीबी वेपन लूट क्रेट (Bumblebee Weapon Loot Crate)


स्टार बॉम्ब (Star Bomb)


2x मैजिक क्यूब फ्रैग्मेंट (2x Magic Cube Fragment)


3x सप्लाई क्रेट (3x Supply Crate)


3x आर्मर क्रेट (3x Armor Crate)


3x पेट फूड (3x Pet Food)


रिवॉर्ड्स की इस लिस्ट में गेमर्स को ऐसे दो रिवॉर्ड को हटाना होगा, जिन्हें वो नहीं पाना चाहते हैं. उसके बाद रिवॉर्ड लिस्ट में मौजूद बाकी आइटम्स के लिए स्पिन करना होगा, जिसके लिए डायमंड्स खर्च करने होंगे. 




 


इन आइटम्स को क्लेम कैसे करें?



  • इन गेमिंग आइटम्स को क्लेम करने के लिए गेमर्स को सबसे पहले फ्री फायर मैक्स खोलना होगा.

  • उसके बाद अपनी फ्री फायर मैक्स आईडी से लॉगिन करना होगा.

  • अब गेमर्स को लक रॉयल सेक्शन में जाना होगा.

  • वहां गेमर्स को Squad Skywing का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करना होगा.

  • अब गेमर्स आपको दो ऐसे आइटम्स को हटाना होगा, जो उन्हें नहीं चाहिए.

  • अब गेमर्स को डायमंड्स खर्च करके स्पिन करना होगा और फिर उन्हें सभी रिवॉर्ड्स मिल जाएंगे.


स्पिन की कीमत कितनी है?


बता दें कि इस इवेंट में रिवॉर्ड पाने के लिए हरेक स्पिन के साथ स्पिन की कीमत बढ़ जाती है. स्पिन की कीमत कुछ इस प्रकार है:



  • पहले स्पिन की कीमत: 9 डायमंड्स

  • दूसरे स्पिन की कीमत: 19 डायमंड्स

  • तीसरे स्पिन की कीमत: 39 डायमंड्स

  • चौथे स्पिन की कीमत: 69 डायमंड्स

  • पांचवें स्पिन की कीमत: 99 डायमंड्स

  • छठें स्पिन की कीमत: 149 डायमंड्स

  • सातवें स्पिन की कीमत: 199 डायमंड्स

  • आठवें स्पिन की कीमत: 499 डायमंड्स


इस तरह से गेमर्स को स्पिन के लिए कुल मिलाकर 1082 डायमंड्स खर्च करने होंगे और उसके बाद ऊपर बताए गए आइटम्स मिल जाएंगे.


यह भी पढ़ें: Free Fire Max के टॉप-5 गेमर्स और कंटेंट क्रिएटर्स, अज्जू भाई से लेकर Techno Gamerz तक, जानें पूरी डिटेल्स