Free Fire Max में चल रहा Summer Gold Royale इवेंट, 2 जून तक ऐसे मिलेंगे ये धांसू रिवॉर्ड्स
Free FIre Max Summer Gold Royale: फ्री फायर मैक्स में समर गोल्ड रोयाल इवेंट 2 जून को खत्म होने वाला है, लेकिन तब तक आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर बहुत कुछ जीत सकते हैं.

Free Fire Max: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स के लिए गरेना टाइम टू टाइम पर एक नया इवेंट पेश करते रहती है. इस बार भी गरेना ने अपने गेमर्स के लिए फ्री फायर मैक्स में एक नया इवेंट पेश किया है, जिसका नाम समर गोल्ड रॉयल इवेंट है. गरेना ने अपने इस इवेंट के जरिए गेमर्स को बहुत सारे खास और आकर्षित रिवॉर्ड्स जीतने का मौका दिया है.
इस इवेंट की शुरुआत 6 मई 2024 को हुई थी और यह 2 जून 2024 तक चलेगा. इसका मतलब है कि इस इवेंट में अभी भी एक हफ्ते से ज्यादा वक्त है और इस दौरान गेमर्स भरपूर लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, इस इवेंट में रिवॉर्ड्स पाने के लिए गेमर्स को गोल्ड का उपयोग करके स्पिन करना होगा.
इस इवेंट में कैसे भाग लें?
फ्री फायर मैक्स खोलें.
लक रॉयल सेक्शन में जाएं, जो बाईं ओर के साइडबार में है.
समर गोल्ड रॉयल पर क्लिक करें और इनामों को अर्जित करने के लिए स्पिन करें.
एक स्पिन के लिए 1000 गोल्ड कॉइंस और 10+1 स्पिन के लिए 10,000 गोल्ड कॉइन्स की जरूरत पड़ेगी.
डेली टास्क और रिवॉर्ड्स
गेमर्स को प्रतिदिन एक मुफ्त गोल्ड रॉयल स्पिन मिल सकता हैं, जो हर 24 घंटे में रीसेट होता है.
उसके बाद गेमर्स को एक स्पिन के लिए 1000 फ्री फायर MAX गोल्ड और 11 स्पिन के लिए 10000 फ्री फायर मैक्स गोल्ड खर्च होंगे.
गेमर्स को 10 बार स्पिन करने के बाद एक अतिरिक्त स्पिन मिलेगा.
गेमर्स द्वारा प्राप्त डुप्लिकेट्स को टोकन में बदल दिया जाएगा.
समर गोल्ड रॉयल के इनाम (Rewards)
- समर बीचेस (टॉप) महिला
- हॉटशॉट (पुरुष) टॉप
- कूल एक्टिववियर (स्वेटपैंट्स)
- समर बीचेस बॉटम महिला
- लूट बॉक्स एक्वा
- बैकपैक- मिस्टर शार्क
- पैराशूट- कैप्टन समर
- स्काईबोर्ड्स- सनशाइन कोकोनट
- समर बीचेस (जूते) महिला
- समर बीचेस (हैट) महिला
- मॉडर्न जैज ग्लासेस
आप इन सभी आइटम्स को पा सकते हैं, और इसके लिए आपके पास 2 जून तक का वक्त है. अगर आप फ्री फायर मैक्स के गोल्ड कॉइन्स को मुफ्त में पाने का तरीका जानना चाहते हैं, तो हमारे अगले आर्टिकल को जरूर पढ़ें.
यह भी पढ़ें: Free Fire Max में ग्लू वॉल स्किन क्या होता है? जानें 5 बेस्ट Gloo Wall Skins के नाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

