फ्री फायर मैक्स का Summer Homework इवेंट, फ्री रिवॉर्ड्स पाने के लिए पूरे करने होंगे ये आसान टास्क
Free Fire Max Homework Event: फ्री फायर मैक्स में होमवर्क इवेंट की शुरुआत हुई है, जिसमें गेमर्स इन आसान टास्क को पूरा करके कई खास इनाम जीत सकते हैं.
Free Fire Max: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स को पता है कि उनके लिए मुफ्त में इनाम पाना कितना जरूरी होता है. दरअसल इस गेम में बहुत सारे इन-गेम आइटम्स मौजूद होते हैं, जिनके साथ खेलने का गेमिंग एक्सपीरियंस कमाल का होता है, लेकिन उन आइटम्स को पाने के लिए गेमर्स को फ्री फायर की इन-गेम करंसी डायमंड्स और उसके लिए असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं. इस कारण फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स इस गेम में आयोजित होने वाले इवेंट्स का इंतजार करते हैं.
फ्री फायर मैक्स का नया इवेंट
भारत में इस वर्क गर्मी का मौसम चल रहा है और ज्यादातर बच्चों की स्कूल में छुट्टी हो गई है. बच्चों को स्कूल से होमवर्क दिया गया है, इसलिए गरेना भी ने इस समर सीज़न के लिए होमवर्क इवेंट की शुरुआत की है. गरेना ने फ्री फायर मैक्स में इस नए इवेंट को पेश किया है, जिसका नाम Summer Homework Event है. इस इवेंट की शुरुआत 26 मई को हुई थी और यह इवेंट 2 जून तक चलने वाला है. इस इवेंट में कंपनी ने गेमर्स को कुछ खास मिशन्स को पूरा करने का टास्क दिया है, जो ज्यादातर गेमर्स के लिए काफी आसान टास्क होंगे.
गेमर्स को मिलेंगे 3 आसान टास्क
पहला टास्क: बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड या लोन वुल्फ मोड में गेमर्स को कम से कम 10 मैच खेलना होगा या नहीं तो दोस्तों के साथ 5 मुकाबले में भाग लेना होगा.
दूसरा टास्क: बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड या लोन वुल्फ मोड में गेमर्स को कम से कम 20 मैच खेलना होगा या नहीं तो दोस्तों के साथ 10 मुकाबले में भाग लेना होगा.
तीसरा टास्क: बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड या लोन वुल्फ मोड में गेमर्स को कम से कम 40 मैच खेलना होगा या नहीं तो दोस्तों के साथ 20 मुकाबले में भाग लेना होगा.
Summer Homework Event में फ्री रिवॉर्ड कैसे पाएं?
- स्टेप 1: फ्री फायर मैक्स में अपने फोन में खोलें और फिर अपने आईडी में लॉगिन करें.
- स्टेप 2: उसके बाद गेमर्स को फ्री फायर मैक्स के इवेंट सेक्शन में जाना होगा.
- स्टेप 3: वहां से समर होमवर्क के विकल्पों को चुनना होगा.
- स्टेप 4: उसके बाद आपको अपने रिवॉर्ड्स क्लेम करने होंगे. गेमर्स एक बार में कुल 40 मैच खेलकर तीनों रिवॉर्ड्स को एक साथ भी जीत सकते हैं.
यह भी पढ़ें: BGMI 3.2 Update हुआ लाइव, जानें एप्पल और एंड्रॉयड डिवाइस में इंस्टॉल करने का तरीका