Free Fire Max में चल रहा Super Void Bizon इवेंट, इन गेमिंग रिवॉर्ड्स को पाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
Free Fire Max Event: फ्री फायर मैक्स में एक नया इवेंट चल रहा है. इस इवेंट के जरिए गेमर्स को कई खास रिवॉर्ड्स मिल सकते हैं. आइए हम आपको इस इवेंट के बारे में बताते हैं.
Free Fire Max New Event: फ्री फायर मैक्स के गेमर्स को इस गेम में आयोजित होने वाले इवेंट्स का काफी इंतजार रहता है. हर नए इवेंट्स के साथ गेमर्स को बहुत सारे नए रिवॉर्ड्स मिलते हैं. अब फ्री फायर मैक्स में ऐसे ही एक नए इवेंट की शुरुआत हुई है. इस इवेंट का नाम Free Fire Max Super Void Bizon है. यह इवेंट फ्री फायर मैक्स के फेडेड व्हील इवेंट का ही हिस्सा है.
फ्री फायर मैक्स का नया इवेंट
गरेना हर महीने फ्री फायर मैक्स में फेडेड व्हील इवेंट को जारी करते रहते हैं. इस महीने भी गरेना ने अपने इस गेम के लिए फेडेड व्हील इवेंट को जारी किया है. इस इवेंट में स्पिन करके गेमर्स को रिवॉर्ड्स दिए जाते हैं. आइए हम आपको इस इवेंट की पूरी डिटेल बताते हैं.
गरेना ने फ्री फायर मैक्स में Super Void Bizon इवेंट को लाइव कर दिया है और यह इवेंट अगले एक हफ्ते तक चलने वाला है. इस इवेंट में गेमर्स को बहुत सारे गेमिंग आइटम्स मिल सकते हैं. इस इवेंट के रिवॉर्ड्स की बात करें तो इसमें सपोर्ट्स कार, सप्लाई क्रेट, पैराशूट, Armor Crate, वेपन लूट क्रेट, लूट बॉक्स, Bizon- Super Void गन स्किन, क्यूब फ्रैगमेंट, पेट फूड समेत कई गेमिंग आइटम्स मिल रहे हैं.
इस इवेंट के जरिए इन गेमिंग आइटम्स को पाने के लिए गेमर्स को स्पिन करना होता है. गेमर्स को स्पिन करने से पहले प्राइस पूल से उन दो आइटम्स को हटाना होगा, जिसे वो नहीं पाना चाहते हैं.
रिवॉर्ड पाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
- फ्री फायर मैक्स को खोलें और लेफ्ट साइड में इवेंट का सेक्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
- अब आपको Super Void Bizon इवेंट का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक रिवॉर्ड लिस्ट आएगी. उसमें से आपको दो आइटम्स को चुनकर हटाना होगा.
- अब आपको स्पिन करना होगा.
- हर बार स्पिन करने के लिए गेमर्स को डायमंड्स खर्च करने होंगे और हर स्पिन के साथ एक नया गेमिंग आइटम का रिवॉर्ड मिलेगा.
एक स्पिन करने के लिए 9 डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं और हर स्पिन के साथ कीमत बढ़ती जाती है. इस तरह से गेमर्स इस इवेंट में मिलने वाले सभी गेमिंग आइटम्स को पा सकेंगे.
यह भी पढ़ें;