Free Fire Max: दुश्मन को करना चाहते हैं ढेर तो जान लें ये जरूरी टिप्स, Pro बनने से कोई नहीं रोक सकता
Free Fire Max Game: अगर आप भी फ्री फायर गेम खेलना पसंद करते हैं और इस गेम में जीतना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स फॉलों करनी होंगी. आइए जानते हैं.
Free Fire Max Game Tips and Tricks: भारत के टीनएजर्स में फ्री फायर मैक्स बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है. आज के समय में हर दूसरा, तीसरा शख्स आपको ये मोबाइल गेम खेलते हुए मिल जाएगा. फ्री फायर मैक्स गेम को जीतना इतना आसान नहीं है. लेकिन कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स पर काम करके आप इस गेम में सबको पीछे छोड़ सकते हैं. आइए जानते हैं कि आप जीतने के लिए किन ट्रिक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
सोच समझकर चुने लैंडिंग स्पॉट
किसी भी बैटल रॉयल गेम में सही लैंडिंग स्पॉट चुनना बहुत जरुरी है. अगर आप बिना सोचे समझे कहीं पर भी लेंड करते हैं. तो वहां पर आपके किल होने की संभावना काफी ज्यादा होती है. रणनीति बनाकर लैंडिंग स्पाट चुनने से आप ऐसी जगह लैंड करते हैं. जहां पर आपको सही हथियार तो मिलते ही हैं. उसके अलावा आपके किल होने की संभावना भी कम होती है. आखिर में लैंड करना भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
सही हथियारों का ही करें इस्तेमाल
बैटल रायल गेम्स में प्लेयर कौन से वेपन का इस्तेमाल कर रहा है, ये उसकी जीत पर बहुत निर्भर करता है. आक्रामक वेपन्स आपको जीत दिलाने में अहम भुमिका निभाएंगे. जैसे कि सबमशीन गन, स्नाइपर राइफल.
कई बार ऐसा होता है कि नए गेमर्स हथियार ना होने की वजह से काउंटर अटैक नहीं कर पाते और किल हो जाते हैं. दिमाग लगाकर वेपन्स इक्ठा करने से आपको लड़ाई लड़ने में आसानी होगी. जिससे आपके जीतने की संभावना ज्यादा होगा.
हमेशा छुपकर करें हमला
बैटल रायल गेम में जरुरी नहीं है कि आप दुश्मन पर हमेशा सामने से ही हमला करें. छुपकर हमला करना भी एक स्मार्ट मूव है. गेम जीतने के लिए ये जरुरी नहीं है कि आप आक्रामक होकर अपने दुश्मन को सामने आकर मारे. इससे आपके मरने की संभावना होती है. इस बात का खास ध्यान रखें कि किसी को मारते वक्त आप किसी चीज की आड़ लेकर खड़े हुए हों. आप घर, पत्थर या फिर पेड़ की आड़ में छिप सकते हैं, और वहां से दुश्मन पर निशाना लगा सकते हैं.
गेम के मैप को अच्छे से समझ लें
किसी भी गैमर के लिए ये बहुत जरुरी है कि वो उस गेम के मैप को अच्छे से जानले. मैप का कोना-कोना गैमर को पता होना चाहिए. जिससे हथियार और बाकि जरुरी चीजें आसानी से मिल जाए. गैमर्स को उन जगह के बारे में पता होना चाहिए जहां से वो छुपकर दुश्मनों को निशाना बना सकता है.
यह भी पढ़ें:-