Free Fire Max: पुराने जमाने में भारत में ऑनलाइन गेम का ज्यादा चलन नहीं था. उस वक्त पश्चिमी देशों में गेमिंग इंडस्ट्री का बोलबाला हुआ करता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब भारत भी गेमिंग इंडस्ट्री में किसी से पीछे नहीं है. अब भारतीय गेमर्स का पूरी दुनिया में डंका बचने लगा है. यही कारण है कि पिछले कुछ वर्षों में भारत की गेमिंग इंडस्ट्री में काफी उछाल देखने को मिला है.


गेमिंग इंडस्ट्री के टॉप-5 नाम


भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने में भारत के लाखों-करोड़ों गेमर्स का काफी योगदान रहा है, जिन्होंने पहले गेम्स खेलकर अपनी स्किल्स को बेहतर किया और फिर उन्हीं गेम्स को सिखाकर न सिर्फ दूसरे गेमर्स को भी सिखाया बल्कि खुद यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लाखों, करोड़ों यहां तक कि अरबों रुपये भी कमाए. 


आइए हम आपको भारत के ऐसे ही कुछ खास गेमर्स से मिलाते हैं, जिन्होंने फ्री फायर, फ्री फायर मैक्स और ऐसे कई गेम्स खेलकर और सिखाकर भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री को बूस्ट देने का काम किया है. हमने अपने इस आर्टिकल में फ्री फायर मैक्स के साथ-साथ अन्य गेम्स के कंटेंट बनाने वाले टॉप-5 क्रिएटर्स को शामिल किया है.


1. Total Gaming (अजय - अज्जू भाई)



  • सब्सक्राइबर्स: 42.4 मिलियन

  • टोटल वीडियो: 504

  • टोटल व्यूज़: 4,317,239,164  यानी करीब 4 अरब, 31 करोड़


अज्जू भाई ने Free Fire के साथ-साथ विभिन्न खेलों के जरिए अपने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. उन्होंने 9 अक्टूबर 2018 को यूट्यूब पर गेमिंग कंटेंट डालना शुरू किया था. अज्जू भाई फ्री फायर मैक्स खेलने के साथ-साथ कॉल ऑफ ड्यूटी, पबजी, बीजीएमआई, जीटीए 5 जैसे गेम्स भी खेलते हैं.


2. Techno Gamerz (उज्ज्वल चौरसिया)



  • सब्सक्राइबर्स: 41.1 मिलियन

  • टोटल वीडियो: 1,043

  • टोटल व्यूज़: 12,006,678,911 यानी करीब 12 अरब, 66 लाख


भारत में गेमिंग क्रिएटर्स की टॉप लिस्ट में से एक उज्जवल चौरसिया हैं, जिनके चैनल का नाम Techno Gamerz है. उज्जवल चौरसिया ने अपने इस यूट्यूब चैनल की शुरुआत 13 अगस्त 2017 को की थी. उन्होंने फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स के दर्शकों के साथ-साथ बाकी गेम के गेमर्स को अपनी ओर आकर्षित किया है. 


3. Desi Gamers (अमित शर्मा)



  • सब्सक्राइबर्स: 15.5 मिलियन

  • टोटल वीडियो: 1,420

  • टोटल व्यूज़:  2,465,653,316 यानी करीब 2 अरब, 46 करोड़


अमित शर्मा, जिन्हें ऑनलाइन अमित भाई के नाम से जाना जाता है. अमित शर्मा ने अपने इस यूट्यूब चैनल यानी देसी गेमर्स की शुरुआत 11 मई 2015 को की थी. उस वक्त से लेकर अभी तक यानी करीब 9 साल से वो गेमिंग कंटेंट बनाते हुए आ रहे हैं. फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स के गेमिंग कंटेंट ने उन्हें काफी लोकप्रियता दिलाई है.


Two Side Gamers (ऋतीक जैन और जश ढोका)



  • सब्सक्राइबर्स: 12.6 मिलियन

  • टोटल वीडियो: 2,497

  • टोटल व्यूज़: 2,406,451,282 यानी करीब 2 अरब, 40 करोड़


इस चैनल को दो गेमर्स Ritik “TSG Ritik” Jain और Jash “TSG Jash” Dhoka मिलकर चलाते हैं, इसलिए इस चैनल का नाम टू साइड गेमर्स है. इन्होंने अपने चैनल की शुरुआत 19 सितंबर 2018 को थी. उस वक्त से लेकर आज तक ये दोनों फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स के कई वीडियोज़ बनाते आ रहे हैं, जिसकी वजह से गेमर्स का प्यार भी इनको मिल रहा है.


Helping Gamer (सरफराज अहमद)



  • सब्सक्राइबर्स: 7.87 मिलियन

  • टोटल वीडियो: 1,734

  • टोटल व्यूज़: 666,188,232 यानी करीब 66 करोड़ 61 लाख


सरफराज अहमद ने अपने इस चैलन की शुरुआत 3 सितंबर 2018 को थी, जिसका नाम हेल्पिंग गेमर रखा था. अपने नाम के मुताबिक सरफराज अपनी शानदार वीडियोज़ के जरिए भारत और दुनिया के लाखों गेमर्स की हेल्प यानी मदद करते आ रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Ajju Bhai Salary: Free Fire Max के बादशाह अज्जू भाई की सैलरी कितनी है? जानकर दिमाग हिल जाएगा आपका