Free Fire Max Redeem Codes Today: आ गए 11 जून के रिडीम कोड्स, फ्री रिवॉर्ड्स के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस
Free Fire Redeem Codes: फ्री फायर मैक्स गेम खेलने वाले प्लेयर्स यह अच्छी तरह जानते हैं कि ये रिडीम कोड्स उनके लिए कितने ज्यादा जरूरी है. यहां हम आपको आज यानी 11 जून के रिडीम कोड्स बताने जा रहे हैं.
Free Fire Redeem Codes 11 June 2024: फ्री फायर मैक्स खेलने वालों के लिए आज यानी 11 जून को नये रिडीम कोड्स रिलीज कर दिए गए हैं. इस गेम को खेलने वाले गेमर्स के लिए रिडीम कोड का काफी महत्व होता है. रिडीम कोड की वजह से गेमर्स इस गेम के गेमिंग आइटम्स को फ्री में पा सकते हैं. इन आइटम्स की बात की जाए तो इसमें कैरेक्टर्स, इमोट, वेपन्स कई चीजें मौजूद होती है.
इन सभी आइटम्स को पाने के लिए गेमर्स को डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं, और उन डायमंड्स की कीमत असली पैसे हैं. जिन प्लेयर्स को इसमें पैसे नहीं लगाने होते हैं उन्हीं लोगों के लिए ये रिडीम कोड्स काफी काम की चीज होती है. अब बात करते हैं आज के रिडीम कोड्स की, जिसे गरेना ने रिलीज कर दिया है.
11 जून के पक्के रिडीम कोड्स
H3JKL8P9OIU7Y6TR
NB7VC4XZ9LK2JH1W
E3R4T5Y6U7I8O9P0
C8V7B6N5M4L3K2JH
I7U8O9P0ASDFH3JK
9LK2JH1W2E3R4T5Y
6U7I8O9P0ASDFH3J
4XZ9LK2JH1W2E3R4
5Y6U7I8O9P0ASDGH
7B6N5M4L3K2JH1W2
O9P0ASDFGH3JK8P9
JH1W2E3R4T5Y6U7I
K2JH1W2E3R4T5Y6U
3R4T5Y6U7I8O9P0A
M4L3K2JH1W2E3R4T
X7FV9D6G2H3JKL8P
M5NB7VC4XZ9LK2JH
Q1W2E3R4T5Y6U7I8
Z9XC8V7B6N5M4L3K
Y6I7U8O9P0ASDFGH
कैसे क्लेम कर सकते हैं ये कोड्स?
- रिडीम कोड्स को क्लेम करने के लिए सबसे पहले फ्री फायर मैक्स की रिडिमप्शन साइट पर जाना होगा.
- अब गेमर्स को ऑफिशियल Google, Facebook या फिर Apple ID जैसे अकाउंट के जरिए गेम को लॉग-इन करना है.
- गेम में लॉगिन करने के बाद सामने आए बॉक्स में गेमर्स को ऊपर बताए गए कोड्स को एक-एक डालना होगा.
- इन रिडीम कोड को कॉपी-पेस्ट करने के बाद आपको कंफर्म बटन पर क्लिक करना होगा.
- आपको रिडीम कोड के जरिए जो भी रिवॉर्ड मिलेगा उसकी जानकारी आपको गेम मेल बॉक्स में मिल जायेगी.
इस बात का रखें खास ध्यान
आपको इस बात पर खास ध्यान देना है कि अगर ये रिडीम कोड ठीक होंगे तो रिवॉर्डर्स के तौर पर फ्री फायर मैक्स के इन-गेम आइटम्स गेमर्स के रिवॉर्ड्स सेक्शन में क्रेडिट कर दिया जाएगा. हालांकि, अगर आपके ये कोड्स अमान्य हो गए तो आपकी स्क्रीन पर एरर मैसेज आएगा और आपको कोई रिवॉर्ड नहीं मिलेगा. ऐसे में हम इन कोड्स की जिम्मेदारी नहीं लेंगे.
यह भी पढ़ें:-