Free Fire Redeem Codes 23 June 2024: फ्री फायर मैक्स खेलने वालों के लिए आज यानी 23 जून को नये रिडीम कोड्स रिलीज कर दिए गए हैं. इन कोड्स को कॉपी कर आप रिडीम कर सकते हैं. रिडीम कोड्स प्लेयर्स के लिए इसलिए जरूरी होते हैं क्योंकि इसके जरिए वो इन-गेम आइटम्स रिवॉर्ड्स के तौर पर फ्री में हासिल करते हैं. इन आइटम्स की बात की जाए तो इसमें कैरेक्टर्स, इमोट, वेपन्स समेत कई चीजें मौजूद होती हैं. 


वैसे तो इन गेमिंग आइटम्स को डायमंड्स से खरीदा जाता है, लेकिन ये डायमंड्स असली पैसों से खरीदे जाते हैं. जिन प्लेयर्स को इसमें पैसे नहीं लगाने होते हैं उन्हीं लोगों के लिए ये रिडीम कोड्स काफी काम की चीज होती है. गरेना ने 23 जून के रिडीम कोड्स को रिलीज कर दिया है. आइए जानते हैं. 


23 जून के पक्के रिडीम कोड्स 


4T6E8Y2R9P1D5H0A


K3G6J8HA2N1M4P7L


X9Y1A3Z6B7C4EA8D


F5G7H2AJ6K9L1M3N


P2R5S9T4V6X8YA0Z


E7R9T2YY4U6I8O0P


N1M3B5V7C9X2IZ4L


U6I8O0P2A4S6D8F3


W9Q7E5NR3T1Y2U4I


H6J8K0L2M4NN6B8V


C1V5EB7N9M2L4K6J


H8G0F3D1S6A9QY7W


Z2X4YC6V8B0N9M1L


J3K5L7I9U1Y4TY6R


X5Y7Z9NA1B3C4D6E


G2H4J6K8L0M1NN3B


V7C9X0NZ2Q4W6E8R


Q7W9E4ER5T1Y2U8I


O0P3I5U7Y9T2ER4E


T1Y3U5I7O9P2AN4S


कैसे क्लेम कर सकते हैं ये कोड्स?



  • रिडीम कोड्स को क्लेम करने के लिए सबसे पहले फ्री फायर मैक्स की रिडिमप्शन साइट पर जाना होगा.

  • अब गेमर्स को ऑफिशियल Google, Facebook या फिर Apple ID जैसे अकाउंट के जरिए गेम को लॉग-इन करना है. 

  • गेम में लॉगिन करने के बाद सामने आए बॉक्स में गेमर्स को ऊपर बताए गए कोड्स को एक-एक डालना होगा.

  • इन रिडीम कोड को कॉपी-पेस्ट करने के बाद आपको कंफर्म बटन पर क्लिक करना होगा. 

  • आपको रिडीम कोड के जरिए जो भी रिवॉर्ड मिलेगा उसकी जानकारी आपको गेम मेल बॉक्स में मिल जायेगी.


इस बात का रखें खास ध्यान


आपको इस बात पर खास ध्यान देना है कि अगर ये रिडीम कोड ठीक होंगे तो रिवॉर्डर्स के तौर पर फ्री फायर मैक्स के इन-गेम आइटम्स गेमर्स के रिवॉर्ड्स सेक्शन में क्रेडिट कर दिया जाएगा. हालांकि, अगर आपके ये कोड्स अमान्य हो गए तो आपकी स्क्रीन पर एरर मैसेज आएगा और आपको कोई रिवॉर्ड नहीं मिलेगा. ऐसे में हम इन कोड्स की जिम्मेदारी नहीं लेंगे.


यह भी पढ़ें:-


धड़ाम से गिरे iPhone 14 प्लस के दाम, इस सेल से खरीदने पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट