Free Fire Redeem Codes 29th Sep: नए रिडीम कोड्स से फ्री मिलेगा Bundles और Gloo Walls Skins
Mobile Games: इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके फ्री फायर प्लेयर्स फ्री में गन स्किन्स और कैरेक्टर्स हासिल कर सकते हैं. ये रिडीम कोड्स रीजन स्पेसिफिक हैं और यह सीमित समय के लिए ही वैलिड होते हैं.
Free Fire Redeem Codes: गरेना (Garena) का बैटल रॉयल गेम फ्री फायर (Free Fire) भारत में बैन है, लेकिन इस गेम का लेटेस्ट मैक्स वर्जन गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. अब प्लेयर्स इस गेम को भारत में खेल पा रहे हैं. प्लेयर्स का कहना है कि Free Fire और Free Fire Max के गेम-प्ले में कोई अंतर नहीं है. इस गेम में फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स के लिए जारी किए जाने वाले रिडीम कोड्स के माध्यम से प्लेयर्स कई फ्री रिवॉर्ड्स और आइटम अपने नाम कर सकते हैं.
इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके फ्री फायर प्लेयर्स फ्री में गन स्किन्स और कैरेक्टर्स हासिल कर सकते हैं. ये रिडीम कोड्स रीजन स्पेसिफिक हैं और यह सीमित समय के लिए ही वैलिड होते हैं. फ्री फायर के डेवलपर्स गेम में प्लेयर्स को बनाए रखने के लिए समय-समय पर नए इवेंट्स पेश करते हैं.
साथ ही, प्लेयर्स के लिए रीजन के हिसाब से रिडीम कोड्स पेश किए जाते हैं, जिसे इस्तेमाल करके कई तरह के फ्री रिवॉर्ड जीते जा सकते है. यहां यह स्पष्ट कर दें कि फ्री फायर मैक्स के ये रिडीम कोड्स सीमित समय के लिए ही वैलिड हैं. ऐसे में प्लेयर्स को इन्हें रिडीम करते समय Error मैसेज भी मिल सकता है. आइए आज के फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स के बारे में जानते हैं.
Free Fire Redeem Codes Today (29 September 2022)
Bundles
- X99TK56XDJ4X
- WEYVGQC3CT8Q
- SARG886AV5GR
- B3G7A22TWDR7X
- 4ST1ZTBE2RP9
- J3ZKQ57Z2P2P
- FF7MUY4ME6SC
- GCNVA2PDRGRZ
- 8F3QZKNTLWBZ
- 3IBBMSL7AK8G
Gloo wall skins
- FFCMCPSBN9CU
इस तरह करें कोड रिडीम (How to Redeem Codes)
- फ्री फायर रिडीम कोड (Free Fire Redeem Code) वेबसाइट (http://reward.ff.garena.com/) पर जाएं.
- अब अपने Free Fire अकाउंट में लॉग-इन करें.
- लॉग-इन होते ही ये आपको कोड को रिडीम करने का ऑप्शन देगा.
- इंडियन यूजर्स के लिए यह ऑटोमैटिक इंडियन रीजन सेट कर देगा.
- रिडीम कोड डालने के साथ ही आपको सक्सेस का मैसेज मिलेगा.
नोट- फ्री फायर गेम भारत में बैन किया गया है. जारी होने वाले रिडीम कोड रीजन स्पेसिफिक होते हैं. साथ ही, ये केवल कुछ देर के लिए ही वैलिड हैं. ऐसे में, एक रिडीम कोड के इस्तेमाल करने की एक लिमिट होती है.