Free Fire Redeem Codes 9 June 2024: फ्री फायर मैक्स खेलने वालों के लिए आज यानी 9 जून को नये रिडीम कोड्स रिलीज कर दिए गए हैं. इन कोड्स को कॉपी कर आप रिडीम कर सकते हैं. रिडीम कोड्स प्लेयर्स के लिए इसलिए जरूरी होते हैं क्योंकि इसके जरिए वो इन-गेम आइटम्स रिवॉर्ड्स के तौर पर फ्री में हासिल करते हैं. इन आइटम्स की बात की जाए तो इसमें कैरेक्टर्स, इमोट, वेपन्स कई चीजें मौजूद होती है. 


एक बात ध्यान देने वाली यह है कि वैसे तो इन गेमिंग आइटम्स को डायमंड्स से खरीदा जाता है, लेकिन ये डायमंड असली पैसों से खरीदे जाते हैं. जिन प्लेयर्स को इसमें पैसे नहीं लगाने होते हैं उन्हीं लोगों के लिए ये रिडीम कोड्स काफी काम की चीज होती है. अब बात करते हैं आज के रिडीम कोड्स की, जिसे Gerena ने रिलीज कर दिया है. 


9 जून 2024 के रिडीम कोड्स


Y9ATUV1WX2YZ3BCD


5KL6MN7PQR9STUVW


S8W9X3Y4Z5B6C7DE


4HIJ6KL7MNP8QR9S


Y5ATU7CE8VW1XY2Z


4E6FGH8IJ2KL3MNP


RS9TU7V8WX3YZ5AB


6CD8F9GH0JK2M4NP


XYZ1BC2DE3FG4HIJ


4G6HJ9KL3NM2PQRX


B7D4F9G2HJ3K6MNP


8XY9Z1AB2CD3EF4G


HIJ5KL6MN7PQR9ST


VWX0YZ1AB2CDE3FG


कैसे क्लेम कर सकते हैं ये कोड्स?



  • रिडीम कोड्स को क्लेम करने के लिए सबसे पहले फ्री फायर मैक्स की रिडिमप्शन साइट पर जाना होगा.

  • अब गेमर्स को ऑफिशियल Google, Facebook या फिर Apple ID जैसे अकाउंट के जरिए गेम को लॉग-इन करना है. 

  • गेम में लॉगिन करने के बाद सामने आए बॉक्स में गेमर्स को ऊपर बताए गए कोड्स को एक-एक डालना होगा.

  • इन रिडीम कोड को कॉपी-पेस्ट करने के बाद आपको कंफर्म बटन पर क्लिक करना होगा. 

  • आपको रिडीम कोड के जरिए जो भी रिवॉर्ड मिलेगा उसकी जानकारी आपको गेम मेल बॉक्स में मिल जायेगी.


इस बात का रखें खास ध्यान


आपको इस बात पर खास ध्यान देना है कि अगर ये रिडीम कोड ठीक होंगे तो रिवॉर्डर्स के तौर पर फ्री फायर मैक्स के इन-गेम आइटम्स गेमर्स के रिवॉर्ड्स सेक्शन में क्रेडिट कर दिया जाएगा. हालांकि, अगर आपके ये कोड्स अमान्य हो गए तो आपकी स्क्रीन पर एरर मैसेज आएगा और आपको कोई रिवॉर्ड नहीं मिलेगा. ऐसे में हम इन कोड्स की जिम्मेदारी नहीं लेंगे.


यह भी पढ़ें:-


Apple WWDC Event 2024: iOS 18, पासवर्ड्स एप और AI को लेकर बड़े ऐलान, कल आयोजित होगा एप्पल का बड़ा इवेंट