Free Fire Max Tips and Tricks: नए गेमर्स को आसानी से जीत दिलाएंगे ये 5 बेहतरीन टिप्स एंड ट्रिक्स, ध्यान से समझें पूरा तरीका
Free Fire Tips: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले नए गेमर्स को इन 5 टिप्स एंड ट्रिक्स का खास ध्यान रखना चाहिए. इससे उनके जीतने की संभावना बढ़ जाएगी.
![Free Fire Max Tips and Tricks: नए गेमर्स को आसानी से जीत दिलाएंगे ये 5 बेहतरीन टिप्स एंड ट्रिक्स, ध्यान से समझें पूरा तरीका free fire tips for beginners in hindi How to win every match in free fire max Free Fire Max Tips and Tricks: नए गेमर्स को आसानी से जीत दिलाएंगे ये 5 बेहतरीन टिप्स एंड ट्रिक्स, ध्यान से समझें पूरा तरीका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/149723170340519d3701120d3a01ed9a1714816183348925_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Free Fire Max: फ्री फायर मैक्स भारत के सबसे पॉपुलर बैटल रॉयल गेम्स में से एक है. इस गेम की खास बात ये है कि यूज़र्स को इसे खेलने के लिए किसी अच्छे या महंगे मोबाइल फोन की जरूरत नहीं होती है. गेमर्स बजट रेंज के स्मार्टफोन में भी इस गेम को खरीद सकते हैं. इस गेम के ग्राफिक्स, विजुअल्स और गेमप्ले किसी बजट रेंज के फोन के प्रोसेसर पर आसानी से चल जाते हैं. यही कारण है की भारत के टीनएजेर्स सस्ते स्मार्टफोन्स में पूरे मजे के साथ इस गेम को खेल पाते हैं. अगर आपने फ्री फायर मैक्स खेलना हाल ही में शुरू किया है, लेकिन आप गेम में जीत हासिल नहीं कर पा रहे हैं, तो हमारी ये टिप्स एंड ट्रिक्स आपके काफी काम आ सकती है.
फ्लाइट से कूदने में जल्दी ना करें
दरअसल, फ्री फायर मैक्स खेलने वाले नए गेमर्स गेम शुरू होते ही फ्लाइट से मैप पर कूद जाते हैं. ऐसे में आप मैप पर कूदते ही गिर सकते हैं, क्योंकि शुरुआत में एक साथ बहुत सारे गेमर्स नीचे उतरते हैं. लिहाजा, नए गेमर्स होने के मुताबिक आपको फ्लाइट से उतरने में जल्दी नहीं करनी चाहिए. आपको थोड़ी देरी से मैप पर कूदना चाहिए. इससे आपके मैप पर उतरने तक कुछ गेमर्स मर चुके होंगे, और आपके लिए कंप्टीशन थोड़ा कम हो जाएगा.
मैप पर खाली जगह देखकर कूदे
आप मैप पर कूदने से ध्यान से देखें कि कौन सी जगह ज्यादा खाली है. यहां तक कि आप फ्लाइट से कूदने के बाद जब पैराशूट के साथ नीचे जाते हैं, तब भी जमीन से करीब आते-आते ध्यान से देखें कि कौनसी जगह पर कम लोग लड़ाई कर रहे हैं. ऐसे में आपका खतरा कम हो जाएगा.
लैंड करते ही हथियार जमा करें
मैप पर उतरने के बाद आप सबसे पहले अपने पास अलग-अलग तरह के पर्याप्त हथियार जमा कर लें. इससे आपको लड़ाई लड़ने में आसानी होगी. कई बार ऐसा होता है कि नए गेमर्स हथियार ना होने की वजह से काउंटर अटैक नहीं कर पाते और मर जाते हैं.
डेंजर ज़ोन से हमेशा दूर रहे
आप डेंजर ज़ोन पर हमेशा ध्यान रखें. मैप पर दौड़ते वक्त भी डेंज़र ज़ोन पर नज़र बनाए रखें और कोशिश करें कि आप एकदम बीचो-बीच में हो.
किल करने के लिए गाड़ियों का भी इस्तेमाल करें
मैप पर आपको जीप, कार, ट्रक, ट्रैक्टर, टैंक आदि कोई भी भारी-भरकम गाड़ी मिलती है, तो उसका इस्तेमाल करना सीखिए. उसमें बैठने के बाद आप विपक्षियों पर गाड़ी चढ़ाकर भी उसे मार सकते हैं. हालांकि, गाड़ी में आग भी लग जाती है तो आपको उससे बाहर निकलने में भी फुर्ति दिखानी होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)