Free Fire World Cup 2024 हुआ शुरू, 14 जुलाई को ग्रैंड फाइनल के बाद मिलेगा करोड़ों रुपये का इनाम
FFWC 2024: फ्री फायर वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो गई है. आइए हम आपको इस वर्ल्ड कप की सभी जरूरी डिटेल्स बताते हैं.
![Free Fire World Cup 2024 हुआ शुरू, 14 जुलाई को ग्रैंड फाइनल के बाद मिलेगा करोड़ों रुपये का इनाम Free Fire World Cup 2024 begins three rounds 18 teams 2.5 INR Prize and other details Free Fire World Cup 2024 हुआ शुरू, 14 जुलाई को ग्रैंड फाइनल के बाद मिलेगा करोड़ों रुपये का इनाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/10/a00f32ca9ec951a3b61b0d651fbfc8eb1720613299074925_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Free Fire Max World Cup: अगर आप फ्री फायर या फ्री फायर मैक्स खेलते या देखते है, तो यह ख़बर आपको खुश कर देगी. दरअसल, आज यानी 10 जुलाई 2024 से फ्री फायर वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो रही है. अगर आप फ्री फायर वर्ल्ड कप 2024 के बारे में नहीं जानते हैं तो आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
फ्री फायर वर्ल्ड कप इंतजार खत्म
फ्री फायर वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 10 जुलाई यानी आज से हो रही है. यह वर्ल्ड कप अगले 5 दिनों तक चलेगा और इसका आयोजन रियाध में किया जा रहा है, जो कि सऊदी अरब का एक शहर है. इस वर्ल्ड कप में दुनियाभर की कुल 18 टीम्स भाग ले रही है. यह टूर्नामेंट Esports World Cup 2024 का हिस्सा है, जिसमें 60 मिलियन डॉलर का बड़ा प्राइज रखा गया है. वहीं, फ्री फायर वर्ल्ड कप 2024 का प्राइज पूल 1 मिलियन डॉलर का है.
फ्री फायर वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए दुनियाभर के टॉप-18 खिलाड़ी सऊदी अरब के शहर Boulevard Riyadh City में मौजूद BR Arena पहुंच गए हैं. इसी जगह पर फ्री फायर का वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. आपको बता दें कि फ्री फायर वर्ल्ड कप (FFWS 2023) को तीन चरणों में खेला जाएगा, जैसा कि 2023 में आयोजित किए गए फ्री फायर वर्ल्ड कप खेला गया था.
तीन राउंड में खेला जाएगा वर्ल्ड कप
Knockout: फ्री फायर वर्ल्ड कप 2024 के पहले राउंड का नाम नॉकआउट होगा. यह राउंड 10 जुलाई से 12 जुलाई के बीच में खेला जाएगा. इस राउंड में सभी 18 खिलाड़ियों को तीन अलग-अलग ग्रुपों में विभाजित किया जाएगा. इन तीन ग्रुप के खिलाड़ी अगले दौर के टॉप-12 स्पॉट में जाने के लिए गेम खेलेंगे.
Points Rush: फ्री फायर वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे राउंड का नाम पॉइंट्स रश है. इस राउंड में नॉकराउंड से आई टॉप-12 टीम्स हेडस्टार्ट पॉइंट्स के लिए लड़ेंगी.
Grand Finals: फ्री फायर वर्ल्ड कप 2024 का तीसरा और आखिरी राउंड ग्रैंड फाइनल्स है. इस राउंड में फाइनल मैच खेलें जाएंगे. इस वर्ल्ड कप के ग्रैंड फाइनल्स 14 जुलाई को होगा.
इसमें जीतने वाले को $300,000 यानी 2,50,53,600 यानी 2.50 करोड़ रुपये से भी ज्यादा अमाउंट का पहला पुस्कार मिलेगा. इसके अलावा इस टूर्नामेंट को जीतने वाला गेमर्स इस साल के अंत में होने वाले वाले FFWS 2024 ग्लोबल फाइनल्स में भी भाग लेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)