Free Fire World Cup 2024 का पहला दिन: जानें किस देश की टीम ने किए सबसे ज्यादा Kills
Free Fire Max World Cup: फ्री फायर या फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स के लिए यह ख़बर काफी जरूरी है. हमने इसमें फ्री फायर वर्ल्ड कप 2024 के पहले दिन का ब्यौरा बताया है.
![Free Fire World Cup 2024 का पहला दिन: जानें किस देश की टीम ने किए सबसे ज्यादा Kills Free Fire World Cup 2024 First Day Report Thilland team is on top followed by Brazil and Indonesia prize pool Free Fire World Cup 2024 का पहला दिन: जानें किस देश की टीम ने किए सबसे ज्यादा Kills](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/d8c6e2aab0c89153d63b96c591d5a57b1720710590103925_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Free Fire World Cup 2024: फ्री फायर खेलने वालों के लिए आजकल काफी सुनहरा दौर चल रहा है. दरअसल, आजकल फ्री फायर वर्ल्ड कप 2024 चल रहा है. इस साल फ्री फायर वर्ल्ड कप का आयोजिन सऊदी अरब के शहर रियाध में किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 10 जुलाई की हुई है और यह 14 जुलाई तक चलेगा. इसका मतलब है कि 5 दिन तक चलने वाले इस वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा.
Free Fire World Cup 2024
इस फ्री फायर वर्ल्ड कप में दुनियाभर की टॉप-18 टीम्स भाग ले रही हैं. आपको बता दें कि यह वर्ल्ड कप फ्री फायर के सबसे बड़े ग्लोबल टूर्नामेंट FFWS 2024 का हिस्सा है. इस टूर्नामेंट का पहला दिन काफी रोमाचंक रहा. आइए हम आपको बताते हैं कि इस टूर्नामेंट के पहले दिन किस टीम ने टॉप में जगह बनाई है.
पहले दिन किस टीम का पलड़ा रहा भारी
Buriram United Esports: फ्री फायर वर्ल्ड कप 2024 के पहले दिन थाईलैंड की टीम बुरिराम यूनाइटेड एस्पोर्ट्स ने लीडरबोर्ड के टॉप में जगह बनाई. उन्होंने 68 किल्स किए और 122 अंक हासिल किए, जो कि इस टूर्नामेंट के पहले दिन सबसे ज्यादा था. इस टीम की स्ट्रेटजी और गेमप्ले काफी शानदार था. इसके अलावा इस टीम ने काफी आक्रमक टैक्टिस का भी इस्तेमाल किया, जिसका उन्हें भरपूर फायदा भी हुआ.
Brazil’s LOUD: इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ब्राजील की LOUD टीम रही, जिसने वर्ल्ड कप के पहले दिन 60 किल्स के साथ 103 अंक हासिल किए. फ्री फायर की दुनिया में ब्राजील की इस टीम का काफी नाम है. वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं और इस वर्ल्ड कप के पहले दिन भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला.
RRQ Kazu: इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंडोनेशिया की इस टीम का नाम शामिल है. उन्होंने पहले दिन का अंत शानदार किया और 47 किल्स के साथ कुल 91 अंक हासिल किए. उनका शानदार टीम वर्क और बैलेंस गेमप्ले काफी काम आया.
3 राउंड में खेला जाएगा टूर्नामेंट
आपको बता दें फ्री फायर वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप स्टेज 12 जुलाई तक खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 18 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया - A,B,C और D. हर ग्रुप 12 मैच खेलेंगे और टॉप-12 टीम अगले राउंड में जाएंगी, जिसका नाम पॉइंट्स रश है. यह राउंड 13 जुलाई को खेला जाएगा. उस राउंड में 6 मैच खेले जाएंगे, जिसमें सभी टीम्स तीसरे यानी ग्रैंड फाइनल्स में पहुंचने की कोशिश करेगी.
फ्री फायर वर्ल्ड कप 2024 के लिए 1 मिलियन डॉलर का प्राइज पूल रखा गया है और जो टीम इस टूर्नामेंट में जीतेगी, उसे सीधा Free Fire World Series (FFWS) Global 2024 के फाइनल्स में एंट्री मिल जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)