Free Fire World Cup 2024 के फाइनल में पहुंची दुनिया की ये टॉप-12 टीम्स, 14 जुलाई को होगा अंतिम मुकाबला
FFWC 2024: फ्री फायर का वर्ल्ड कप सऊदी अरब में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच खत्म हो चुके हैं, और इन टॉप-12 टीम्स ने फाइनल में जगह बना ली है. आइए हम आपको इसकी डिटेल्स बताते हैं.
![Free Fire World Cup 2024 के फाइनल में पहुंची दुनिया की ये टॉप-12 टीम्स, 14 जुलाई को होगा अंतिम मुकाबला Free Fire World Cup 2024 Grand Finals Match Details Top 12 Teams Prize Money Esports WC Free Fire World Cup 2024 के फाइनल में पहुंची दुनिया की ये टॉप-12 टीम्स, 14 जुलाई को होगा अंतिम मुकाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/13/c86211cec462047be718765cce2738141720891264308925_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Free Fire Max World Cup 2024: इस्पोर्ट्स वर्ल्ड कप दुनियाभर के गेमर्स के लिए एक बड़ी चीज होती है और इसलिए आजकल दुनियाभर के गेमर्स का ध्यान इस्पोर्ट्स वर्ल्ड कप 2024 पर है. इस वर्ल्ड कप का आयोजन सऊदी अरब के शहर रियाद में हो रहा है. इस इस्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में कुल 20 गेम्स को शामिल किया गया है, जिनमें से एक फ्री फायर भी है. बता दें कि भारत में फ्री फायर बैन है, लेकिन गेमर्स इसका एडवांस वर्ज़न यानी फ्री फायर मैक्स को ही फ्री फायर की पुरानी आईडी से भी खेलते हैं.
Free Fire World Cup 2024
फ्री फायर वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 10 जुलाई 2023 के रियाद में किया जा रहा है, जिसका ग्रुप और पॉइंट्स रश यानी नॉकआउट स्टेज पार हो चुका है. अब बारी ग्रैंड फाइनल्स की है, जिसका आयोजन 14 जुलाई 2024 को किया जाएगा. फ्री फायर वर्ल्ड कप 2024 में दुनियाभर की 18 टीमों ने भाग लिया था और अब 12 टीमों ने ग्रैंड फाइनल्स के लिए क्वालिफाई किया है, जबकि 6 टीम वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो गई है.
आपको बता दें कि इस इवेंट का आयोजन स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप फाउंडेशन और ईएसएल फेसिट ग्रुप वीएसपीओ ने किया है, जिसने इसके लिए $60,000,000 का एक शानदार प्राइज पूल भी रखा है. यह पूरी प्रतियोगिता 25 अगस्त तक चलेगी.
फाइनल में जानें वाली टीम्स
फ्री फायर वर्ल्ड कप 2024 का नॉकआउट स्टेज 10 जुलाई से 12 जुलाई तक चला था. इस दौरान सभी 18 टीमों को तीन ग्रुप में बांटा गया था. 3 दिनों में कुल 18 मैच खेले गए और फिर ओवरऑल स्टैंडिंग्स के आधार पर टॉप-12 टीम्स को ग्रैंड फाइनल्स राउंड में जगह बनाने का मौका मिला. ये 12 टीम्स निम्मलिखित हैं:
1. LODU - ब्राज़ील - 221 पॉइंट्स
2. Buriram United Esports - 213 थाईलैंड
3. Team Falcons - थाईलैंड - 188 पॉइंट्स
4. All Gamers - थाईलैंड - 161 पॉइंट्स
5. EVOS Divine - थाईलैंड - 161 पॉइंट्स
6. RRQ Kazu - थाईलैंड - 158 पॉइंट्स
7. Twisted Minds - ब्राज़ील - 141 पॉइंट्स
8. Team Solid - थाईलैंड - 135 पॉइंट्स
9. P Esports - थाईलैंड - 126 पॉइंट्स
10. Miners.gg - ब्राज़ील - 112 पॉइंट्स
11. Gaimin Gladiators - थाईलैंड - 103 पॉइंट्स
12. Fluxo - ब्राज़ील - 102 पॉइंट्स
ऊपर बताई गई इन सभी टीमों ने फाइनल्स में जगह बनाई है. आइए अब हम आपको उन टीमों के पॉइंट्स के बारे में बताते हैं, जो नॉकआउट स्टेज से बाहर हो चुकी हैं.
13. All Glory Gaming - मैक्सिको - 102 पॉइंट्स
14. RETA Esports - मैक्सिको - 88 पॉइंट्स
15. Hotshot Esports - पाकिस्तान - 80 पॉइंट्स
16. 19esports - मैक्सिको - 70 पॉइंट्स
17. ONIC Olympus - इंडोनेशिया - 62 पॉइंट्स
18. AI Qadsiah - इंडोनेशिया - 43 पॉइंट्स
आपको बता दें कि फ्री फायर वर्ल्ड कप 2024 का प्राइज पूल 1,000,000 यूएस डॉलर का है, जिसे सभी 18 टीमों के बीच में बांटा जाएगा. पहली नंबर पर आने वाली टीम को 3,00,000 यूएस डॉलर की इनामी राशि दी जाएगी. आइए हम आपको बताते हैं कि किस रैंक की टीम को कितने रुपये मिलेंगे.
- 1 रैंक वाली टीम को - 3,00,000 यूएस डॉलर
- 2 रैंक वाली टीम को - 1,75,000 यूएस डॉलर
- 3 रैंक वाली टीम को - 1,25,000 यूएस डॉलर
- 4 रैंक वाली टीम को - 80,000 यूएस डॉलर
- 5 रैंक वाली टीम को - 60,000 यूएस डॉलर
- 6 रैंक वाली टीम को - 50,000 यूएस डॉलर
- 7 रैंक वाली टीम को - 40,000 यूएस डॉलर
- 8 रैंक वाली टीम को - 35,000 यूएस डॉलर
- 9 रैंक वाली टीम को - 30,000 यूएस डॉलर
- 10 रैंक वाली टीम को - 25,000 यूएस डॉलर
- 11 रैंक वाली टीम को - 20,000 यूएस डॉलर
- 12 रैंक वाली टीम को - 15,000 यूएस डॉलर
- 13 रैंक वाली टीम को - 10,000 यूएस डॉलर
- 14 रैंक वाली टीम को - 9,000 यूएस डॉलर
- 15 रैंक वाली टीम को - 8,000 यूएस डॉलर
- 16 रैंक वाली टीम को - 7,000 यूएस डॉलर
- 17 रैंक वाली टीम को - 6,000 यूएस डॉलर
- 18 रैंक वाली टीम को - 5,000 यूएस डॉलर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)