BSNL Broadband Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने ग्राहकों के लिए कई शानदार प्लान पेश करती है. इन प्लान्स में आपको हाई स्पीड के साथ भरपूर डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य बेनेफिट्स भी मिलते हैं. खास बात ये है कि इतने बेनेफिट्स के लिए आपको अपनी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालना पड़ेगा. आप किफायती दामों में ये सब पा सकते हैं. आज हम एक ऐसे ही प्लान की बात करेंगे, जिसमें आपको डेटा, कॉलिंग और OTT ऐप्स के बेनेफिट मिलते हैं.
BSNL Fiber Value OTT Broadband Plan
BSNL अपने इस ब्रॉडबैंड प्लान में 100Mbps की हाई स्पीड पर हर महीने 1000GB डेटा देती है. यानी रोजाना लगभग 33GB डेटा. अगर आप एक महीने में इस पूरे डेटा को यूज कर लेते हैं तो भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. यह लिमिट पार होने के बाद भी 5Mbps की स्पीड से इंटरनेट एक्सेस किया जा सकता है. डेटा के साथ-साथ इस प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का भी बेनेफिट मिलता है.
इन OTT ऐप्स का मिलेगा सब्सक्रिप्शन
डेटा और कॉलिंग के अलावा इस प्लान में BSNL डिज्नी+हॉटस्टार, SonyLIV, ZEE5 प्रीमियम और YuppTV की सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है. यानी इन प्लेटफॉर्म पर कंटेट देखने के लिए अतिरिक्त पैसे लगाने की जरूरत नहीं होगी. इस प्लान में आपको OTT कंटेट और उसे देखने के लिए खूब सारा डेटा मिलता है. यानी न तो कंटेट की चिंता और न ही कंटेट देखते-देखते डेटा खत्म होने की चिंता. इस शानदार प्लान की कीमत महज 799 रुपये है. हर महीने 799 रुपये देकर इन सारे बेनेफिट्स का फायदा उठाया जा सकता है.
सस्ता प्लान भी ऑफर करती है BSNL
अगर आप BSNL का सस्ता प्लान लेना चाहते हैं तो Fiber Entry Broadband Plan अच्छा विकल्प है. इसमें 20Mbps की स्पीड के साथ हर महीने 1000GB डेटा मिलता है. इसमें आपको अनलिमिटेड डेटा डाउनलोड और फ्री वॉइस कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी. इस प्लान की कीमत 329 रुपये है.
ये भी पढ़ें-
Himachal Pradesh में मोबाइल में धमाका होने से 20 वर्षीय लड़की की मौत, राज्य का पहला मामला