मल्टी-डिवाइस सपोर्ट से लेकर वॉलपेपर तक, WhatsApp में आने वाले हैं बड़े काम के फीचर्स
व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए जल्द कई सारे काम के फीचर्स आने वाले हैं. इससे आपका व्हाट्सऐप पर चैट करना और सुविधाजनक हो जाएगा. साथ ही व्हाट्सऐप पर मिलने वाले संदेवनशील या अनवांटेट मैसेज भेजने वाले कॉन्टैक्ट की रिपोर्ट भी करा पाएंगे.
व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए कई फीचर्स जारी किए हैं. जिसमें से कई फीचर्स बड़े काम के हैं. इन नए फीचर्स के आने के बाद व्हाट्सऐप पर चैट करना आपको और भी मजेदार लगेगा. नए फीचर्स में व्हाट्सऐप मैसेज डिसअपियरिंग, डिलीट इन बल्क, शॉपिंग और भी कई काम के फीचर्स शामिल हैं. आज हम आपको व्हाट्सऐप के ऐसे 5 नए फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जिससे वॉट्सऐप पर आपका चैटिंग एक्सपीरियंस पहले से बेहतर होने वाला है.
1- मल्टी-डिवाइस सपोर्ट- बहुत जल्द यूजर्स को मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर मिलने वाला है कंपनी की ओर से इस फीचर की अभी टेस्टिंग की जा रही है. इस फीचर के आने के बाद आप कई डिवाइसेस से व्हाट्सऐप को कनेक्ट कर सकते हैं. फिलहाल घर से काम करते वक्त अपने फ्रेंड्स और ऑफिस के लोगों से व्हाट्सऐप पर अपडेट रहने के लिए ये काफी अच्छा और काम का फीचर है.
2- एडवांस्ड वॉलपेपर- व्हाट्सऐप की ओर से एडवांस्ड वॉलपेपर फीचर पर भी काम किया जा रहा है. इस फीचर के आने के बाद आप वॉलपेपर बदल सकेंगे. आप चाहें तो सभी कॉन्टैक्ट्स के लिए इसे यूज कर सकते हैं. एडवांस्ड वॉलपेपर ऑप्शन के साथ आप किसी कॉन्टैक्ट के लिए एक स्पेसिफिक वॉलपेपर को भी चुन सकते हैं.
3- रीड लेटर- आर्काइव्ड चैट फीचर को रिप्लेस करने के लिए वॉट्सऐप रीड लेटर फीचर लेकर आ रहा है. इस फीचर के आने के बाद आपको सिलेक्ट किए गए कॉन्टैक्ट से मैसेज या कॉल नोटिफिकेशन नहीं मिलेंगे. जब आपको जरूरत पड़े आप चैट के लिए ऑप्शन को इनेबल या डिसेबल कर सकेंगे. आर्काइव्ड चैट फीचर के विपरीत आपको रीड लेटर फीचर में किसी मैसेज के मिलने के बाद कोई नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा.
4- म्यूट वीडियो बिफोर सेंडिंग- व्हाट्सऐप का ये भी एक खास फीचर है जिस पर व्हाट्सऐप काम कर रहा है. इस फीचर में आपको इंस्टाग्राम और ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह वीडियो भेजने से पहले वीडियो को म्यूट करने का ऑप्शन मिलेगा. फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है जिसे जल्द ही जारी किया जाएगा.
5- रिपोर्ट टू वॉट्सऐप- व्हाट्सऐप अपने इस महत्वपूर्ण फीचर पर भी काम कर रहा है. इस फीचर के आने के बाद यूजर संवेदनशील या अनवांटेड मैसेज भेजने वाले कॉन्टैक्ट की रिपोर्ट कर सकेंगे. इससे यूजर्स को अनवॉन्टेड मैसेज से राहत मिलेगी.