आप यदि पुराने एंड्रॉयड फोन या आईफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके फोन में व्हाट्सएप सपोर्ट करना बंद कर सकता है. व्हाट्सएप ने घोषणा की है कि यह उन फोन को सपोर्ट करना बंद कर देगा जो एंड्रॉयड ओएस 4.0.3 पर नहीं चल रहे हैं.


यदि आप ऐसे स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं जो कम से कम 2011 में रिलीज एंड्रॉयड 4.0 जेली बीन पर नहीं चलाता है तो इसे अपग्रेड करना चाहिए. इसके लिए सेटिंग्स मेनू पर जाएं और देखें कि आपका फ़ोन किस एंड्रॉइड वर्जन पर चल रहा है. इसके साथ ही ध्यान रखें कि व्हाट्सएप एक्टिव सिम कार्ड के साथ एंड्रॉयड टैबलेट लिमिटेड सपोर्ट देता है और टैबलेट मॉडल पर वाई-फाई सपोर्ट नहीं करता है.


iPhone 4 को व्हाट्सएप नहीं करेगा सपोर्ट
वहीं, आईफोन के लिए व्हाट्सएप केवल iOS 9 और इसके बाद के वर्जन काम करेगा. यदि आपने अपने पुराने आईफोन को iOS 9 में अपडेट नहीं किया है, तो व्हाट्सएप चलाने के लिए इसको अपडेट करने की आवश्यकता पड़ेगी. यदि आप iPhone 4 या उससे लॉअर वज्रन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं मिलेगा.


वहीं, भारत में जियोफोन के यूजर्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है. व्हाट्सएप ने स्पष्ट किया है कि " KaiOS 2.5.1 पर चलाने वाले चुनिंदा फोन, जिसमें JioPhone और JioPhone 2 शामिल हैं, व्हाट्सएप सपोर्ट करता रहेगा "


टर्म ऑफ सर्विस को अपडेट करेगा व्हाट्सएप
इसके साथ ही व्हाट्सएप 2021 में अपनी टर्म ऑफ सर्विस को अपडेट करेगा. नई टर्म ऑफ सर्विस 8 फरवरी से प्रभावी हो जाएंगी. यह मुख्य रूप से दो चीजों पर ध्यान केंद्रित होंगी. एक व्हाट्सएप आपके डेटा को कैसे प्रोसेस करता है और दूसरा बिजनेसेज अपने व्हाट्सएप चैट को स्टोर और मैनेज करने के लिए फेसबुक होस्टेड सर्विस का उपयोग कैसे कर सकते हैं.

व्हाट्सएप का उपयोग करने के लिए यूजर्स को टर्म ऑफ सर्विस स्वीकार करना होगा. यदि वे इससे सहमत नहीं हैं. तो वे व्हाट्सएप को डिलीट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें


बाइक के लिए अब नहीं पड़ेगी चाबी की जरूरत, फिंगरप्रिंट से स्टार्ट होगी ये मोटरसाइकल


Year Ender 2020: भारतीय बाजार में साल 2020 में इन शानदार SUV ने की एंट्री, जानें टॉप 5 कारें