By: एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | Updated at : 01 Jun 2018 10:21 PM (IST)
नई दिल्लीः इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप आए दिन अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर लेकर आता रहता है और इसी कड़ी में अब एक नया फीचर आया है. इसका नाम है प्रीडिक्ट अपलोड फीचर. ये एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है.
व्हाट्सएप से जुड़ी जानकारियां देने वाले WABetaInfo ने इसकी जानकारी दी. इस फीचर के तहत यूजर मीडिया (फोटो, वीडियो) शेयरिंग और भी फास्ट कर सकेंगे.
क्या है Predicted Upload फीचर?
प्रीडिक्ट अपलोड फीचर iOS एप के 2.18.61 वर्जन और एंड्रॉयड के 2.18.156 वर्जन पर मिलेगा. हालांकि अभी कुछ ही एंड्रॉयड यूजर्स को ये फीचर मिला है.
प्रीडिक्ट अपलोड फीचर में यूजर 12 फोटोज़ को चुन सकता है जो व्हाट्सएप के सरवर पर अपलोड हो जाएंगी. कैमरा रोल खोलते ही पहले व्हाट्सएप खुद से 12 फोटोज़ सलेक्ट करेगा. इस फोटो को यूजर की ओर से DONE पर क्लिक करते ही एप के सर्वर पर अपलोड कर दिया जाएगा.
सर्वर पर अपलोड फोटो को जब यूजर किसी को एप पर शेयर करेगा जो उसे एडिट का ऑप्शन मिलेगा. यहां आप पिक्चर क्रॉप कर सकते हैं या उसमे इफेक्ट्स ड़ाल सकते हैं. अगर इफेक्ट ना डालना चाहें तो उसे डायरेक्ट भी शेयर किया जा सकता है.
क्या होता है Digital Pen! जानें कैसे करता है काम
Apple Watch: एप्पल के दो धांसू स्मार्टवॉच का अंतर, फीचर्स ऐसे कि दंग रह जाएंगे आप!
Best 50 Inch Smart TV under 30K: 30 हजार रुपये से भी कम में 50 इंच वाला टीवी खरीदने का मौका! यहां मिल रही डील
सस्ते में मिल रहे ये जबरदस्त DSLR Camera! Nikon से लेकर Sony तक के डिवाइस हैं शामिल
Best Smartwatch Under 3000: तीन हजार रुपये तक में चाहिए बेस्ट स्मार्टवॉच, चेक करें ये ऑप्शन्स!
‘क्रिएटिव गाइडलाइन बनाने की जरूरत’, एयर इंडिया फ्लाइट में पेशाब कांड पर केंद्र और DGCA से बोला सुप्रीम कोर्ट
क्रिस्टल डिसूजा ने गुलाम गौस संग डेटिंग पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'जिसके पास दिमाग होगा वो समझ जाएगा'
RCB से जुड़ते ही गरजा लियाम लिविंगस्टोन का बल्ला, 5 छक्के लगाकर टीम को दिलाई जीत
Umpire Jobs: कैसे बनते हैं क्रिकेट अंपायर?, मिलती है लाखों-करोड़ों की सैलरी, ये है प्रक्रिया...पढ़ें डिटेल्स