नई दिल्लीः इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप आए दिन अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर लेकर आता रहता है और इसी कड़ी में अब एक नया फीचर आया है. इसका नाम है प्रीडिक्ट अपलोड फीचर. ये एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है.


व्हाट्सएप से जुड़ी जानकारियां देने वाले WABetaInfo ने इसकी जानकारी दी. इस फीचर के तहत यूजर मीडिया (फोटो, वीडियो) शेयरिंग और भी फास्ट कर सकेंगे.


क्या है Predicted Upload फीचर?


प्रीडिक्ट अपलोड फीचर iOS एप के 2.18.61 वर्जन और एंड्रॉयड के 2.18.156 वर्जन पर मिलेगा. हालांकि अभी कुछ ही एंड्रॉयड यूजर्स को ये फीचर मिला है.


प्रीडिक्ट अपलोड फीचर में यूजर 12 फोटोज़ को चुन सकता है जो व्हाट्सएप के सरवर पर अपलोड हो जाएंगी. कैमरा रोल खोलते ही पहले व्हाट्सएप खुद से 12 फोटोज़ सलेक्ट करेगा. इस फोटो को यूजर की ओर से DONE पर क्लिक करते ही एप के सर्वर पर अपलोड कर दिया जाएगा.


 सर्वर पर अपलोड फोटो को जब यूजर किसी को एप पर शेयर करेगा जो उसे एडिट का ऑप्शन मिलेगा. यहां आप पिक्चर क्रॉप कर सकते हैं या उसमे इफेक्ट्स ड़ाल सकते हैं. अगर इफेक्ट ना डालना चाहें तो उसे डायरेक्ट भी शेयर किया जा सकता है.