नई दिल्लीः अगर आप iOS यूजर हैं तो आपको पता होगा कि आपके डेटा को स्टोर करने के लिए iCloud स्टोरेज की कितनी अहमियत है. लगभग हर यूजर को अपनी फोटो या डॉक्यूमेंय बैकअप करने पर ये मैसेज जरुर मिला होगा, ''You do not have enough space in iCloud to back up your iPhone. ''


एपल अपने यूजर्स की इस समस्या को दूर करने के लिए आगे आया है. AppleInsider की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एपल अपने कस्टमर्स को एक महीने के लिए फ्री iCloud स्टोरेज दे रही है. ये उन ग्राहकों के लिए बेहद काम का होगा जिनकी 5 जीबी फ्री फुल हो चुकी या होने वाली है.


अभी मिलती है 5 जीबी फ्री iCloud स्टोरेज
एपल ने साल 2011 में 5 जीबी फ्री iCloud स्टोरेज देने की शुरुआत की. इतने सालों में भी एपल ने इस स्टोरेज को बढ़ाया नहीं. इस 5 जीबी डेटा में यूजर अपनी फोटो, डॉक्यूमेंट , जैसे कई डेटा स्टोर करता है और ऐसे में ये 5 जीबी स्टोरेज बेहद जल्दी ही फुल हो जाता है.


अगर इसके अतिरिक्त iCloud स्टोरेज किसी यूजर को चाहिए तो उसे इसके लिए भुगतान करना होता है. एपल की आय का ये भी एक बड़ा साधन है. कंपनी के रेवेन्यू को iCloud स्टोरेज से काफी फायदा होता है.


एपल का फ्री iCloud स्टोरेज यूजर के लिए एक बेहतर कदम है. कंपनी को इसके इतर भी स्टोरेज के परमानेंट सॉल्यूशन पर भी गौर करना चाहिए.