By: एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | Updated at : 02 Jun 2018 10:02 PM (IST)
नई दिल्लीः सैमसंग के फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर सैमसंग गैलेक्सी J7 प्रो की कीमत में कटौती हुई है. मुंबई के एक रिटेलर ने इस बार की जानकारी दी है. गैलेक्सी J7 प्रो की कीमत दोबारा घटाई गई है और अब ये बाजार में 16,900 रुपये में उपलब्ध होगा.
मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. पिछले साल गैलेक्सी J7 Pro को भारत में 20,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था. इस साल की शुरुआत में इसकी कीमत में 2000 रुपये की कटौती की गई और अब ये दूसरी बार 2000 रुपये की कटौती हुई है. नई कीमत अब कुल 4000 रुपये कम हो गई है और इस कीमत के साथ गैलेक्सी J7 Pro को ऑफलाइन बाजार में खरीदा जा सकेगा.
स्पेसिफिकेशन की बात करों तो गैलेक्सी J7 प्रो में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. Exynos 7870 ऑक्टो कोर प्रोसेसर वाले इस फोन में 3 जीबी रैम दी गई है. इसकी इंटरनल मैमोरी 64 जीबी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
ऑप्टिक्स की बात करें तो 13 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा सेंसर और f/1.7 अपर्चर के साथ दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं.
गैलेक्सी J7 प्रो पहला मिडरेंज स्मार्टफोन है जो सैमसंग पे मिनी पेमेंट गेटवे सपोर्ट करता है. ये NFC और MST (मैगनेटिक सेक्योर ट्रांसमिशन) वायरलेस पेमेंट कनेक्टिविटी पर काम करता है. ये स्मार्टफोन 7.0 एंड्रॉयड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
15 हजार से भी कम कीमत में लॉन्च हो गया Acer का नया Tablet, 8 इंच से भी बड़ा है डिस्प्ले
43 इंच की स्मार्ट टीवी पर मिल रही 44 फीसदी तक की छूट, Sony से लेकर Samsung तक के मॉडल्स शामिल
Best Room Heaters under 1000: सबसे कम कीमत वाले बढ़िया रूम हीटर्स, ठंड आते ही होंगे महंगे!
CCTV Cameras Under 1500: अब दूर बैठे घर पर रख सकते हैं पैनी नजर, सिर्फ 1500 रुपये में ले आएं ये सीसीटीवी कैमरा
Best Earbuds under 1200: शानदार क्वालिटी और धांसू साउंड, यहां एकदम सस्ते में मिल रहे ये ईयरबड्स
Patna Crime: राजधानी पटना में लुटेरों ने तनिष्क ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना, लाखों की लूट
फिल्म ‘तेरा यार हूं मैं’ के मुहूर्त पर पहुंचे अजय देवगन और आमिर खान, एकसाथ दिए रेड कार्पेट पर पोज
'बिना मांगे दहेज क्यों दिया?' ससुराल वालों के खिलाफ अदालत पहुंचा दामाद, जानिए क्या हुआ फैसला?
पाकिस्तान में हालात हुए खराब, एयर क्वालिटी इंडेक्स 2000 के पार, कई जगह लगाना पड़ा लाॅकडाउन