नई दिल्लीः दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग के हालिया लॉन्च फ्लैगशिप गैलेक्सी S9 और S9+ पर ग्राहक 9000 रुपये का बड़ा कैशबैक ऑफर पा सकते हैं. सैमसंग के इन दोनों स्मार्टफोन को ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर ये बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. इस साल फरवरी महीने में सैमसंग ने गैलेक्सी S9 और S9+ लॉन्च किया है तो AR इमोजी और स्लो-मो सहित कई बेहतरीन फीचर के साथ आता है.
सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक गैलेक्सी S9 और S9+ के सभी वेरिएंट को 1 मई से 30 जून के बीच ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड की मदद से खरीदने पर ग्रहकों को 9000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
कीमत
गैलेक्सी s9 और S9 प्लस की कीमत 57,900 रुपये से शुरू है. गैलेक्सी S9 के 64GB वेरिएंट की कीमत 57,900 रुपये है, जबकि 256GB वेरिएंट की कीमत 65,900 रुपये है. वहीं बात अगर S9 प्लस के 64GB वेरिएंट की करें तो इसकी कीमत 64,900 रुपये है, जबकि इसके 256GB वेरिएंट की कीमत 72,900 रुपये हैं.
Glaxay S9 और S9+ के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9 प्लस में 18.5:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है. गैलेक्सी S9 5.8 इंच की स्क्रीन के साथ आता है और S9 प्लस 6.2 इंच की स्क्रीन के साथ आता है. दोनों का रिजॉल्यूशन 2960 x1440 पिक्सल है. दोनों ही स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 के साथ आते हैं. गैलेक्सी S9 में 4 जीबी रैम और S9 प्लस में 6 जीबी रैम दी गई है.
गैलेक्सी S9 12 मेगापिक्सल के सिंगल लेंस कैमरा के साथ आता है वहीं S9 प्लस 12MP+12MP के डुअल कैमरा के साथ आता है. ये डुअल अपर्चर के साथ आते हैं जो मैनुअली भी एडजस्ट किए जा सकते हैं. कम रोशनी में ये f/1.5 और ज्यादा रोशनी में ये कैमरा f/2.4 अपर्चर पर खुद सेट हो जाता है. इन दोनों में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है.