नई दिल्लीः शाओमी अपनी नई रेडमी सीरीज लेकर आ रहा है. रेडमी 6 इस सीरीज का पहला स्मार्टफोन होगा जिसे 12 जून को लॉन्च किया जाएगा. शाओमी ने चीन की सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर इस फोन की लॉन्च डेट की जानकारी दी है. रेडमी 6 को लेकर कई तरह की लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं. इससे पहले रेडमी 6 और रेडमी 6 प्लस नाम के साथ दो स्मार्टफोन के ऑनलाइन सर्टिफिकेशन साइट टीना पर स्पॉट किया गया था.
मंगलवार को शाओमी ने अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन का ऐलान वीबो के जरिए किया. कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर पोस्टर भी शेयर किया है जिसमें जानकारी दी गई है कि रेजमी 6 12 जून को लॉन्च होगा.
क्या हो सकता है Redmi 6 और Redmi 6 Pro खास?
शाओमी रेडमी 6 को चाइनीज सर्टिफिकेशन साइट टीना पर स्पॉट किया जा चुका है. इसमें आने वालो फोन के स्पेसिफिकेशन सामने आए है. रेडमी 6 में 5.45 इंच की स्क्रीन दी गई होगी जो 720x1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन औऱ 18:9 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा. ये फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 ओएस पर काम करेगा और इसमें ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 625 दिया जा सकता है. लिस्टिंग के मुताबिक इसमें 3000mAh की बैटरी दी जा सकती हैं.
इसके अलावा रेडमी प्लस या प्रो को मॉडल नंबर M1805D1SE के स्पॉट किया गया है. ये फोन रेडमी 6 की तुलना में बड़ा हो सकता है. इसमें नॉच दी जा सकती है. रेडमी प्रो में 5.84 इंच की स्क्रीन हो सकती है जो 19:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है. ये फोन 2GB/ 3GB/ 4GB के रैम वेरिएंट में आ सकता है. वहीं, इसमें 12 मेगपिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. इसमें 4000mAh की बैटरी दी जा सकती है.