नई दिल्लीः मोटोरेला का नया मिड-रेंज स्मार्टफोन मोटो Z3 प्ले लॉन्च हो गया है ये कंपनी मोटो Z2 प्ले का सक्सेसर है. इसे मोटोरोला ने ब्राजील में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया. यो फोन कई तरह के मोटो मोड्स के साथ आता है. मोटो Z3 प्ले की कीमत 499 डॉलर (लगभग 33,380 रुपये) रखी गई है. ये प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन इस महीने से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. भारत में कब तक ये स्मार्टफोन आएगा इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
क्या है स्पसिफिकेशन?
लुक की बात करें तो मोटो Z3 प्ले काफी कुछ मोटो Z2 प्ले की तरह दिखता है. हालांकि कंपनी के काफी कुछ इसमें बदला है. मोटो Z3 प्ले गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ आता है. इसमें 6 इंच की एमोलेड स्क्रीन दी गई है जो 2160 x 1080 की पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है. बेहद पतले बेजेल के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर को किनारों पर दिया गया है.
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 636 चिप दी गई है. इसमें 4 जीबी की रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है. एंड्रॉयड ओरियो 8.0 (ऑउट ऑफ द बॉक्स) के साथ आने वाला मोटो Z3 प्ले 3000mAh की बैटरी के साथ आता है.
अब बात करते हैं इसके कैमरे की. मोटो Z3 प्ले में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल और सेकेंडरी लेसं 5 मेगापिक्सल का है. वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
मोटो Z सीरीज के बाकी स्मार्टफोन्स की तरह ही मोटो Z3 प्ले भी मोटो मॉड्स सोपर्ट करता है. इस बार कंपनी ने पहली बार पार्टी बैटरी मॉड उतारा है जो मोटो फोन में 2000mAh की बैटरी जोड़ती है.
मोटो Z3 प्ले की टक्कर बाजार में ऑनर 10, वीवो VX21 और वनप्लस 6 से होगी.