नई दिल्लीः लीक्स के लंबे दौर के बाद अब आखिरकार दक्षिण कोरियाई सैमसंग ने अपना नया A सीरीज का स्मार्टफोन गैलेक्सी A9 स्टार और A9 स्टार लाइट लॉन्च कर दिया है. ये दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 के साथ आते हैं. ये स्मार्टफोन 14 जून को प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे और 15 जून से इनकी बिक्री शुरु होगी.
Galaxy A9 Star, Galaxy A9 Star Lite की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी A9 स्टार की कीमत 2999 युआन (लगभग 31,600 रुपये) है. ये ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में आता है. सैमसंग गैलेक्सी A9 स्टार लाइट की कीमत 1,999 युआन ( लगभग 21,100 रुपये) रखी गई है. ये भी ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में आता है. दोनों स्मार्टफोन चीन के बाजारों में उतारे गए हैं भारत में ये कब तक आएंगे इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
Samsung Galaxy A9 Star के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी A9 स्टार के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये मेटल फ्रेम के साथ आता हैं. इसके रियर बॉडी पर वर्टिकल कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन में 6.28 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 1080x2220 की पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इसकी एमोलेड डिस्प्ले18.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है. इसमें स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 4 जीबी की रैम दी गई है. इसकी स्टोरेज 64 जीबी है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा फ्रंट की बात करें तो गैलेक्सी A9 स्टार में 16 मेगापिक्सल का 24 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है. वहीं, f/1.0 औऱ AI ब्यूटी फीचर के साथ 24 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. इस पावर देने के लिए 3700mAh की बैटरी दी गई है.
Samsung Galaxy A9 Star Lite के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी A9 स्टार लाइट की बात करें तो ये गैलेक्सी A9 स्टार का कॉम्पैक्ट वेरिएंट है और इसकी कीमत भी कम रखी गई है. मेटल यूनिबॉडी के साथ आने वाला ये स्मार्टफोन रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.
इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो गैलेक्सी A9 स्टार लाइट में 6 इंच की स्क्रीन दी गई है जो फुल एचडी+ 1080x2220 पिक्सल की रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है. प्रोसेसर की हात करें तो इसमें ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट दी गई है.
कैमरा फ्रंट की बात करें तो ये भी डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी औऱ सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें भी 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो LED फ्लैश के साथ आता है. इसे पावर देने के लिए 3500mAh की बैटरी दी गई है.