नई दिल्लीः ऑनर 7A हुआवे की सब-ब्रांड ऑनर का हालिया लॉन्च स्मार्टफोन है जिसे भारत में 8,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है. ये फोन फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव है. ये ऑनर का सबसे बजट डुअल लेंस कैमरा स्मार्टफोन है. बाजार में इसकी टक्कर शाओमी रेडमी नोट 5 से मानी जा रही है. शाओमी रेडमी नोट 5 की कीमत 9,999 रुपये में आता है. हम आपको आज बताएंगे ऑनर 7A और रेडमी नोट 5 का क्विक कंपेरिजन जिसकी मदद से आप ये तय कर पाएंगे कि इस बजट में आपके लिए बेहतर फोन कौन सा साबित होगा.



डिजाइन और डिस्प्लेः ऑनर 7A में 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है जो फुल HD+ डिस्प्ले और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. एल्युमिनियम बिल्ट वाला ये स्मार्टफोन काफी इजी-टू-कैरी है. पतले बेजल वाला ये फोन इसके लुक को और खास बनाता है. ये ब्लैक ब्लू और गोल्ड कलर वेरिएंट के साथ आता है.


वहीं शाओमी के रेडमी नोट 5 की बात करें तो ये 5.7 इंच की स्क्रीन के साथ जिसकी 720x1440 पिक्सल है. इसमें भी 18:9 का ऑस्पेक्स रेशियो दिया गया है. इसमें मेटल फिनिश बॉडी दी गई है.



कैमरा: ऑनर 7A अपनी रेंज में बेहतरीन कैमरा स्मार्टफोन है. इसमें डुअल लेंस कैमरा दिया गया है जो इसे अपनी बजट में एक अलग पहचान देता है. ऑनर 7A में 13MP+2MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इस फोन का रियर कैमरा AI-बेस्ड फीचर्स और बोकेह मोड के साथ आता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसका बोकेह मोड DSLR जैसी फोटो क्वालिटी देता है साथ ही AI फोटो में लाइट, फोकस ऑब्जेक्ट को बेहतर तरीके से कैप्चर करने में मदद देता है.


वहीं शाओमी में सिंगल लेंस रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 12 मेगापिक्सल 1.25-माइक्रॉन पिक्सल वाला रियर कैमरा दिया गया है वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो फ्रंट सेल्फी फ्लैश के साथ आता है. इसमें बिल्ट-इन बोकेह मोड दिया गया है जिससे साफ्टवेयर की मदद से बोकेह इफेक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि इसतरह कभी-कभी ये मोड उनते बेहतरीन ढंग से नहीं आ पाते जितने अपक्षित है.


प्रोसेसर और स्पीडः ऑनर 7A ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 और 3 जीबी रैम के साथ आता है. स्नैपड्रैगन 430 क्वॉलकॉम का बजट सगमेंट में इस्तेमाल होने वाला चिप है. ऑनर 7A 3000mAh की बैटरी के साथ आता है.


वहीं, शाओमी रेडमी नोट 5 के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया है. इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है.  इसका प्रोसेसर ज्यादा परफॉमेंस और बैटरी एफिशिऐंट है. प्रोसेसर के नजरिए से शाओमी का फोन ऑनर 7A पर भारी पड़ता है.


सिक्योरिटी: शाओमी रेडमी नोट 5 और ऑनर 7A दोनों ही स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. लेकिन ऑनर 7A इस बजट के उन चुनिंदा स्मार्टफोन में शुमार है जो फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है. ऑनर 7A को बस एक बार देखकर अनलॉक किया जा सकेगा.



वर्डिक्टः लुक , कैमरा डिजाइन और इस बजट में ऑनर 7A का फेस-अनलॉक फीचर इसे शाओमी रेडमी नोट 5 से बेहतरीन बनाता है.