By: एबीपी न्यूज़ | Updated at : 11 Jun 2018 12:49 PM (IST)
नई दिल्ली: कल यानी 12 जून को शाओमी का बेहतरीन सेल्फी स्मार्टफोन Y2 पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा. ये स्मार्टफोन एमेजन एक्सक्लुसिव है जिसे एमेजन पर तो खरीद ही सकेंगे साथ ही शाओमी के ऑनलाइन स्टोर mi.com पर भी खरीदा जा सकेगा. शाओमी की ये Y सीरीज यूथ को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है और ये सेल्फी फोकस्ड फोन होते हैं. ये स्मार्टफोन पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुए रेडमी Y1 का सक्सेसर है. अगर आप ये स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां जान लीजिए की इसकी खरीद पर कंपनी कौन-कौन से ऑफर दे रही है और कैसे इसे तय कीमत से कम रुपये में खरीदा जा सकता है. इसका 16MP का AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) कैमरा इसे खास बनाता है.
लॉन्च ऑफर्स रेडमी Y2 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है. 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला इस कीमत के साथ आता है. वहीं, इसका 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 12,999 रुपये में उपलब्ध होगा. ICICI बैंक और एयरटेल कस्टमर्स को इस पर खास ऑफर मिलेगा. ICICI बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करके रेडमी Y2 खरीदने पर पर 500 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा. वहीं, एयरटेल कस्टमर्स को 1,800 रुपये का कैशबैक मिलेगा और साथ ही 240 जीबी डेटा भी फ्री दिया जाएगा.
Redmi Y2 के स्पेसिफिकेशन डुअल सिम वाला रेडमी Y2 एंड्रॉयड ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आता है जो कंपनी के रोम MIUI 9.5 पर काम करता है. इसमें 5.99 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 720x1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 18:9 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 506 ग्राफिक चिप दी गई है. ये 4 जीबी और 3 जीबी के दो रैम वेरिएंट में आता है.
कैमरा की बात करें तो रेडमी Y2 के रियर बॉडी पर वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जो एलईडी सेल्फी फ्लैश के साथ आता है. 32 और 64 जीबी स्टोरेज वाला ये फोन माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्टिव है.
रेडमी Y2 फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है. फोन को पावर देने के लिए 3080mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये पूरे दिन की बैटरी लाइफ देगा. कनेक्टिविटी फीचर में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी 2.0 दिए गए हैं.
Amazon Republic Day Sale में 4K UHD Smart TV पर मिल रही 73 फीसदी तक की छूट! जानें ऑफर डिटेल्स
एक साथ 5 नए प्रीमियम Portable Speaker लेकर आया ये ऑडियो ब्रांड, कीमत से फीचर्स तक जानिए सबकुछ
60 हजार रुपये से भी कम में मिल रहे ये टॉप 5 बेहतरीन Laptop! यहां मिल रही जबरदस्त डील
दुनिया के पहले ट्रांसपेरेंट और वायरलेस टीवी की बिक्री शुरू, फीचर्स उड़ा देंगे होश, जानें कीमत
नए डिजाइन के साथ लॉन्च होगी Apple की नई Smartwatch, प्लास्टिक बॉडी से होगी तैयार
'जल्द करेंगे शादी', महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी हर्षा के पिता ने खोला बड़ा सीक्रेट
Delhi Weather: कोहरे और ठंड के बीच बारिश का सितम, दिल्ली में 29 ट्रेनें लेट
Kartik Aaryan Girlfriend: कार्तिक आर्यन क्यों हैं सिंगल? रिलेशनशिप स्टेट्स को लेकर बोले- 'बार-बार ऐसा है...'
दुनिया के सबसे अमीर देशों में कितने साल तक जीते हैं लोग, जानें भारत किस नंबर पर है?