नई दिल्ली: ओपो फाइंड X चाइनीज कंपनी ओपो का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसे 19 जून को पेरिस में होने वाले एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ओपो अपनी फ्लैगशिप सीरीज फाइंड की वापसी करेगी. इस स्मार्टफोन लेकर कई खबरें सामने आई हैं और नई जानकारी के मुताबिक ओपो फाइंड X 5G सपोर्टिव होगा. इसका कैमरा भी 5X जूम तकनीक के साथ आ सकता है. इसमें क्या-क्या खास होगा यहां जानिए.
Oppo Find X में होगा 5X जूम डुअल कैमरा
ओपो फाइंड X बेहतरीन कैमरा जूम के साथ आ सकता है. इसमें 5X डुअल कैमरा जूम टेक्नॉलजी होगी. इसका ऐलान कंपनी ने फरवरी में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में किया था. इसका कैमरावाइड-एंगल लेंस और टेलीफोटो लेंस के साथ आता है . ये फोन डीप जूम के साथ आता है जो 90 डिग्री के रोटेशन के साथ आएगा. ओपो का दावा है कि ये लेंस को बल्की (भारी-भरकम) लुक नहीं देगा. ओपो का ये फोन 5.7mm की मोटाइ के सात आता है जो 2x ऑप्टिकल जूम लेंस से भी 10% पतला है.
Oppo Find X में 5G तकनीक होगी
ओपो फाइंड X दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो 5जी तकनीक के साथ आएगा. हालांकि ये कंपनी का औपचारिक एलान नहीं है लेकिन इस रिपोर्ट पर यकीन करने का एक बड़ा कारण है कि साल 2018 में ओपो ने 5G का पायलट प्रोजेक्ट शुरु किया था. इसके लिए कंपनी ने क्वालकॉम के साथ साझेदारी की थी.
Oppo Find X सुपर VOOC फीचर के साथ आएगा
VOOC ओपो की अपन फास्ट चार्जिंग तकनीक है. कंपनी का दावा है कि सुपर VOOC तकनीक बेहद फास्ट है और महज 15 मिनट में ये ओपो फाइंड X को फुल चार्ज कर लेगा. इस तकनीक को साल 2016 में ओपो ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में दिखाया था. कंपनी का कहना है कि 2500 mAhकी बैटरी तकनीक की मदद से 15 मिनट में चार्ज हो जाएगी.