नई दिल्लीः रियालंस जियो के लिए साल 2018 बेहतरीन साबित हो रहा है. जियो रेवेन्यू मार्केट शेयर के मामले में देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है. इस रेस में जियो ने बिड़ला ग्रुप की टेलीकॉम कंपनी आईडिया सेल्यूलर को पीछे छोड़ दिया है औ वोडाफोन को कड़ी टक्कर दे रही है. इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक महज 19 महीने के वक्त में मुकेश अंबानी की कंपनी जियो ने देश के टेलीकॉम के 20% रेवेन्यू मार्केट शेयर पर दबदबा बना लिया है.
ट्राई के आंकड़ों के की मानें तो आईडिया का रेवेन्यू मार्केट शेयर गिरकर 16.5% रह गया है. वोडाफोन के शेयर बढ़कर 21% और एयरटेल ने सबे बड़ी उछाल मारकर 32% रेवेन्यू शेयर मार्केट पर आ गई है. भारती एयरटेल को टाटा टेलिसर्विसेज के साथ इंट्रा-सर्कल रोमिंग पैक्ट करने से फायदा मिला है. आपको बता दें कि एयरटेल ने टाटा टेलीसर्विसेज का कंज्यूमर मोबिलिटी बिजनेस खरीद लिया है.
जियो के रेवेन्यू मार्केट शेयर में जबरदस्त उछाल आया है और वो तीसरे नंबर की कंपनी बन गई है. खास बात ये है कि इस महीने वोडाफोन और आइडिया का मर्जर होने के बाद ये 63000 करोड़ के रेवेन्यू वाली कंपनी बन जाएंगी जिसका यूजर बेस 430 मिलियन का होगा. इसके साथ ही वोडाफोन और आइडिया मार्केट लीडर बकर उभरेंगी जिनका रेवेन्यू मार्केट शेयर 37.5% होगा. मर्जर के बाद ये नंबर वन कंपनी बन जाएंगी. वहीं दूसरे नंबर पर एयरटेल और तीसरे नंबर पर जियो होगी.
ICICI सिक्योरिटीज़ के मुताबिक अभी मौजूदा वक्त में लगभग 18 सर्किलों में जियो नंबर एक या दो की जगह पर काबिज़ है. वहीं 15 सर्किलों में जिया का एडजस्ट ग्रॉस रेवेन्यू 25% रहा है.
रिलायंस जियो ने सितंबर साल 2016 में अपना ऑपरेशन शुरु किया था. इसके एडजस्टिंग ग्रॉस रेवेन्यू में लगभग 18% का सीक्वेंशियल (क्रमिक) उछाल रहा है. जो इस मार्च के अंत तक 6,300 करोड़ रुपये रहा है. वहीं , एयरटेल , वोडाफोन और आइडिया के सीक्वेंशियल ग्रोथ में क्रमशः 5.5%, 4.8% और 8.8% की गिरावट हुई है.