नई दिल्लीः शाओमी ने आज अपना नया बजट स्मार्टफोन रेडमी 6A लॉन्च किया. इस चीन में हो रहे एक इवेंट में लॉन्च किया गया. शाओमी का ये फोन पिछले साल लॉन्च हुए रेडमी 5 का सक्सेसर है. रेडमी 6A में 18:9 डिस्प्ले और फेसअनलॉक और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने रेडमी 6 भी लॉन्च किया है. लुक में रेडमी 6A काफी कुछ रेडमी 6 जैसा है लेकिन इसमें डुअल कैमरा सेटअप नहीं दिया गया है.
Redmi 6A कीमत
रेडमी 6A की कीमत 599 युआन (करीब 6,300 रुपये) है. यह कीमत फोन के 2 जीबी रैम और इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी है. इसकी कीमत भी 15 जून को होगी.
Redmi 6A के स्पेसिपिकेशन
रेडमी 6A डुअल सिम वाला स्मार्टफोन है जो MIUI 10 पर चलता है, जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर बेस्ड है. स्मार्टफोन में 5.45 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 720x1440 की पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. साथ ही 18:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है. रेडमी 6A में क्वाड-कोर मीडियाटेक हेलियो A22 चिपसेट प्रोसेसर और 2 जीबी रैम दी गई है.
कैमरा की बात करें तो इसमें में 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है, जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है फ्रंट में है . सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है जो पोर्ट्रेट मोड सेल्फी मोड के साथ आता है. इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है. इस फोन को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी है. कनेक्टिविटी की बात करें तो रेडमी 6A में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी है ऑप्शन दिए गए हैं.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फेस-अनलॉक फीचर के साथ हुआ शाओमी का एंट्री लेवल स्मार्टफोन Redmi 6A
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क
Updated at:
12 Jun 2018 03:38 PM (IST)
शाओमी ने आज अपना नया बजट स्मार्टफोन रेडमी 6A लॉन्च किया. इस चीन में हो रहे एक इवेंट में लॉन्च किया गया. शाओमी का ये फोन पिछले साल लॉन्च हुए रेडमी 5 का सक्सेसर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -