बता दें कि इस सर्वे को LocalCircles ने किया है जो शासन और शहरी जीवन पर फोकस करता है. वहीं इस फर्म ने उन कंपनियों का भी नाम बताया जो सबसे ज्यादा फेक प्रोडक्ट्स बेचते हैं. इसमें 37 प्रतिशत के साथ सबसे आगे है स्नैपडील, 22 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है फ्लिपकार्ट, 21 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है पेटीएम मॉल तो वहीं चौथे नंबर पर यानी की 35 प्रतिशत के साथ एमेजन है. वहीं कौन से प्रोडक्ट्स सबसे फेक होते हैं इसमें सबसे आगे है परफ्यूम और डिओ जिसके बाद स्पोर्ट्स गुड्स और बैग शामिल है.
इन फेक प्रोडक्ट्स को तब बेचा जाता है जब किसी सेल का आयोजन किया जाता है. क्योंकि उस दौरान वेबसाइट पर यूजर्स काफी ज्यादा होते हैं और वो किसी भी प्रोडक्ट् पर भारी डिस्काउंट देख उसे जरूर खरीदते हैं. इसलिए ऐसे प्रोडक्ट्स से बचने के लिए हमेशा रिव्यू पढ़े तो वहीं उसके फोटो और प्रोडक्ट् के बारे में जरूर जानकारी लें ताकि आप इस चीज का शिकार न बनें.