नई दिल्ली: आजकल के जमाने में अगर ये कहा जाए कि घर में आनेवाले तकरीबन सभी सामान ऑनलाइन मंगवाए जाते हैं तो इसमें किसी को शक नहीं होना चाहिए. कपड़े, किचन का सामान, इलेक्ट्रॉनिक और दूसरी चीजें आजकल ऑनलाइन खरीदी जा रहीं है. लेकिन एक रिपोर्ट में इन ऑनलाइन प्रोड्क्ट्स को लेकर ऐसा खुलासा हुआ है जिसके बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल आप जो ऑनलाइन सामान खरीदते हैं उनमें 5 में से 1 प्रोडक्ट फेक होता है. यानी की पिछले 6 महीनों के दौरान भारतीय यूजर्स ने जिन प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन की मदद से मंगवाया उनमें 20-22 प्रतिशत प्रोडक्ट्स फेक निकले.

बता दें कि इस सर्वे को LocalCircles ने किया है जो शासन और शहरी जीवन पर फोकस करता है. वहीं इस फर्म ने उन कंपनियों का भी नाम बताया जो सबसे ज्यादा फेक प्रोडक्ट्स बेचते हैं. इसमें 37 प्रतिशत के साथ सबसे आगे है स्नैपडील, 22 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है फ्लिपकार्ट, 21 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है पेटीएम मॉल तो वहीं चौथे नंबर पर यानी की 35 प्रतिशत के साथ एमेजन है. वहीं कौन से प्रोडक्ट्स सबसे फेक होते हैं इसमें सबसे आगे है परफ्यूम और डिओ जिसके बाद स्पोर्ट्स गुड्स और बैग शामिल है.

इन फेक प्रोडक्ट्स को तब बेचा जाता है जब किसी सेल का आयोजन किया जाता है. क्योंकि उस दौरान वेबसाइट पर यूजर्स काफी ज्यादा होते हैं और वो किसी भी प्रोडक्ट् पर भारी डिस्काउंट देख उसे जरूर खरीदते हैं. इसलिए ऐसे प्रोडक्ट्स से बचने के लिए हमेशा रिव्यू पढ़े तो वहीं उसके फोटो और प्रोडक्ट् के बारे में जरूर जानकारी लें ताकि आप इस चीज का शिकार न बनें.