नई दिल्ली: जिन लोगों को चीजें इकट्ठा करने का शौक होता है वो कई तरह की चीजों का कलेक्शन अपने पास रखते हैं. इसमें स्टैम्प, किताब, फिल्म और कई महंगे चीजें भी होती है जैसे बाइक और कार. कई बार ऐसे लोग इस हद तक चले जाते हैं कि वो एक अनोखा रिकॉर्ड बना देते हैं. और ऐसे लोग कभी अपने काम से उबते नहीं है. लेकिन क्या आप कभी ये सोच सकते हैं कि एक आदमी के पास इतने वीडियो गेम्स हैं जितने आपके बच्चे ने पूरे जीवन में नहीं देखा होगा. जी हां इस व्यक्ति का नाम Antonio Monteiro है जिनका नाम इस कलेक्शन के लिए रिकॉर्ड बुक में दर्ज है.


Antonio Monteiro टैक्स्स में रहते हैं और उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. ये रिकॉर्ड उनके पास रखे सबसे ज्यादा वीडियो गेम्स के लिए है जो 20,139 है. इन वीडियो गेम्स को गिनने में कुल 8 दिनों का वक्त लगा.


Monteiro का कलेक्शन पूरे कमरे में फैला हुआ है जिसमें 900 प्लस प्लेस्टेशन 4 गेम्स, 500 प्लस Xbox वन गे्मस, 118 निनटेंडो स्विच गेमस्, कंप्लीट प्ले स्टेशन 2 और प्ले स्टेशन 3 कलेक्शन, 1000 प्लेस्टेशन 1 गेम्स शामिल है. इस व्यक्ति के कलेक्शन में हर PS वीटा गेम भी है जो अभी तक रिलीज हुए हैं. वहीं पूरा PSP कलेक्शन, एक्सबॉक्स कलेक्शन और पूरा Xbox 360 कलेक्शन भी शामिल है. हालांकि ये यहीं नहीं रूकता है. Monteiro का कहना है कि इसी तरह और भी वीडियो गेम्स को अपने पास इक्ट्ठा करते रहेंगे.


तो चलिए नीचे दिए गए वीडियो में देखें उनका पूरा कलेक्शन जो आपको चौंका सकता है.