गेमिंग के शौकीन लोगों को हमेशा पावरफुल बैटरी वाले फोन की तलाश रहती है. हाल ही में कुछ स्मार्टफोन कंपनियों ने 5000mAh से लेकर 6000mAh तक की बैटरी वाले फोन लॉन्च किए हैं, जो लंबे समय तक आपका साथ देंगे. ऐसे में अगर आप भी दमदार बैटरी वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. साउथ कोरियन कंपनी Samsung ने अपने लेटेस्ट फोन Galaxy F22 के दाम में कटौती कर दी है. चलिए जानते हैं इस पर कितने रुपये कम किए गए हैं. 


ये हैं ऑफर
दरअसल Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक Samsung Galaxy F22 पर एक हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके लिए आपको आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा. इस ऑफर के बाद फोन की कीमत 11,499 रुपये हो गई है.


स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 700x1600 पिक्सल है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI 3.1 पर काम करता है. ये स्मार्टफोन MediaTek Helio G80 प्रोसेसर से लैस हो सकता है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. 


कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy F22 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. 


बैटरी और कनेक्टिविटी
पावर के लिए फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी, NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.  


ये भी पढ़ें


Big Battery Smartphones: गेमिंग के लिए चाहते हैं ज्यादा कैपेसिटी वाला फोन तो ये हैं 6000mAh बैटरी वाले लेटेस्ट ऑप्शंस


Smartphone Tips: अगर नया फोन भी कर रहा है स्लो काम तो ये हो सकते हैं कारण, जानें कैसे करें ठीक