(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Redmi 5A की टक्कर में आया 10.or D स्मार्टफोन, कीमत महज 4,999
मेजन और 10.or (टेनॉर) ने मिलकर नया स्मार्टफोन 10.orD लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन के बेस वैरिएंट की कीमत 4,999 रुपये और 3 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है.
नई दिल्लीः एमेजन और 10.or (टेनॉर) ने मिलकर नया स्मार्टफोन 10.orD लॉन्च किया है. इस ई-कॉमर्स वेबसाइट का तीसरा स्मार्टफोन है जो 10.or ब्रांड के तहत उतारा गया हैा. इससे पहले इसके दो और स्मार्टफोन लॉन्च किए जा चुके हैं. इस स्मार्टफोन के बेस वैरिएंट की कीमत 4,999 रुपये और 3 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है. कम कीमत में बेहतर स्पेसिफिकेशन वाले इस स्मार्टफोन को रेडमी 5A की टक्कर में उतारा गया है.
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 5.2 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 720x1280 पिक्सल है. प्रोसेसर की बात करें तो 1.4GHz क्वार्ड कोर स्नैपड्रैगन 425 और 2 जीबी/3 जीबी रैम दी गई है. ये स्मार्टफओन 16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में आता है जिसे एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. ये स्मार्टफोन रियर पर फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ आता है.
ऑप्टिक्स की बात करें तो 10.or D में 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. ये स्मार्टफोन प्लास्टिक बॉडी का बना है जिसे मैट फिनिश दिया गया है. इस बजट स्मार्टफोन में 7.1 एंड्रॉयड नूगा ओएस दिया है.
10.or D रो पावर देने के लिए 3500mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का कहना है कि इस फोन की दो दिन की बैटरी लाइफ होगी वहीं स्टैंडबाई पर ये 10 दिन की बैटरी लाइफ देगा.