नई दिल्ली: वनप्लस 7 प्रो आखिरकार भारत में उपलब्ध हो चुका है. डिवाइस एक नए लुक में है जहां वनप्लस के को फाउंडर कार्ल पाई इस बात का एलान कर चुके हैं कि कंपनी ने अभी तक का सबसे शानदार फोन डिजाइन किया है. हालांकि कई स्मार्टफोन गुरू का कहना है कि ये फोन ज्यादा दिनों तक प्रीमियम फ्लैगशिप की सूची में नहीं रहेगा और जल्द ही फ्लैगशिप किलर का अपना टैग खो देगा. तो अगर आप भी वनप्लस 7 प्रो को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपको लिए 10 ऐसे कारण लेकर आए हैं जो आपको बताएंगे कि क्यों आपको ये फोन खरीदना चाहिए तो वहीं क्यों नहीं खरीदना चाहिए.


क्यों आपको वनप्लस 7 प्रो खरीदना चाहिए:


क्यों खरीदें- वनप्लस 7 प्रो अभी तक के सबसे बेहतरीन डिस्प्ले यानी की 90Hz रिफ्रेश रेट के और HDR10 सपोर्ट के साथ आता है.


क्यों खरीदें- वनप्लस 7 प्रो में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है.


क्यों खरीदें- फोन में 4000mAh की बटैरी और वॉर्प चार्ज 30 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. वनप्लस 7 प्रो एक बेहतरीन बैटरी परफॉर्मेंस देता है.


क्यों खरीदें- वनप्लस 7 प्रो UFS 3.0 स्टोरेज के साथ आता है जो काफी तेज और बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है.


क्यों खरीदें- वनप्लस 7 प्रो बेहतरीन डिजाइन और पॉप अप सेल्फी कैमरे के साथ आता है. ये अभी तक का बेस्ट लुकिंग स्मार्टफोन है जो ग्लास बैक के साथ आता है.


क्यों आपको वनप्लस 7 प्रो नहीं खरीदना चाहिए:


क्यों न खरीदें- ये अभी तक का सबसे महंगा फोन है. जिसकी शुरूआती कीमत 48,999 रूपये है. यहां आपको 6 जीबी रैम, 8 जीबी और 12 जीबी रैम का ऑप्शन मिलता है जिसकी कीमत 52,999 रूपये और 57,999 रूपये है.


क्यों न खरीदें- सबसे कम कीमत वाले वनप्लस 7 की कीमत 32,999 रूपये है जो सीधे वनप्लस के स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 48 मेगापिक्सल के कैमरे को टक्कर देता है.


क्यों न खरीदें- वनप्लस 7 प्रो में 3.5mm हेडफोन जैक नहीं दिया गया है तो वहीं फोन में USB टाइप सी पोर्ट और न ही 3.5mm का एडैप्टर बॉक्स में दिया गया है. फोन के बॉक्स के अंदर आपको कोई भी टाइप सी इयरफोन नहीं मिलता है.


क्यों न खरीदें- वनप्लस 7 प्रो में सैमसंग गैलेक्सी S10e, एपल आईफोन XR और दूसरे फ्लैगशिप की तरह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं है.


क्यों न खरीदें- वनप्लस 7 प्रो IP68 वॉटरप्रूफिंग के साथ नहीं आता है. ये फीचर आपको गैलेक्सी S10e और एपल आईफोन XR में मिलता है.