premium-spot

10 कारण जो बताते हैं कि क्यों Xiaomi Redmi Note 7 Pro एक 'गेम चेंजिंग' स्मार्टफोन नहीं है

रेडमी नोट 7 सीरीज स्मार्टफोन कम कीमत पर बेहतरीन फीचर्स देने वाला स्मार्टफोन जरूर है लेकिन इस बार इस फोन से शाओमी ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाया. कारण था पहले से ही मौजूद कंपनियां जिसमें आसुस, ऑनर, सैमसंग, रियलमी औऱ दूसरे शामिल हैं जो यूजर्स को इतनी कीमत में ही शानदार फीचर्स दे रहे हैं.

Advertisement

नई दिल्ली: शाओमी जब भी कोई नया स्मार्टफोन लॉन्च करता है तो कंपनी कोई न कोई नया मार्केटिंग तरीका जरूर निकालती है जिसमें देश का स्मार्टफोन, सस्ती कीमत और दूसरी चीजों को शामिल किया जाता है. इस बार भी यानी की रेडमी नोट 7 और रेडमी नोट 7 प्रो को लॉन्च करते समय कंपनी ने यूजर्स के सामने कुछ इस तरह के विकल्प रखे. हालांकि रेडमी नोट 7 सीरीज स्मार्टफोन कम कीमत पर बेहतरीन फीचर्स देने वाला स्मार्टफोन जरूर है लेकिन इस बार इस फोन से शाओमी ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाया. कारण था पहले से ही मौजूद कंपनियां जिसमें आसुस, ऑनर, सैमसंग, रियलमी औऱ दूसरे शामिल हैं जो यूजर्स को इतनी कीमत में ही शानदार फीचर्स दे रहे हैं.

Continues below advertisement

तो चलिए आज हम आपको 10 कारण ऐसे बताने जा रहे हैं जिससे ये कहा जा सकता है कि ये फोन एक गेम चेजिंग स्मार्टफोन क्यों नहीं है.

48 मेगापिक्सल का कैमरा- पहली बार ऐसा नहीं है जब किसी कंपनी ने इतने मेगापिक्सल का फोन लॉन्च किया है. बता दें कि नोकिया लूमिया साल 2013 में 41 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ आया था. वहीं ऑनर व्यू 20 में भी अब इसे दिया गया है. तो 48 मेगापिक्सल वाला फोन अब कोई बड़ी बात नहीं है.

Continues below advertisement

सिर्फ प्रो मोड में ही 48 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है

जनरल में आपको 48 मेगापिक्सल का कैमरा नहीं मिलता है बल्कि इसके लिए आपको प्रो मोड का इस्तेमाल करना होगा. वहीं अगर प्रो मोड का इस्तेमाल करेंगे तो हर फोटो की साइज 15 एमबी होगी.

15MB साइज के इमेज को शेयर करने में आएगी दिक्कत

सोशल मीडिया पर इमेज हमेशा की कंप्रेज्ड होते हैं. यानी की 48 मेगापिक्सल वाले रेजॉल्यूशन वाले फोटो जब शेयर करेंगे तो क्लेरिटी खराब हो सकती है.

4000mAh की बैटरी कोई नई बात नहीं

सैमसंग गैलेक्सी एम 20, एम 30 और आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम2 में पहले ही 5000mAh की बैटरी दी जा चुकी है. तो 4000mAh वाले रेडमी नोट 7 कोई गेम चेंजिंग स्मार्टफोन नहीं है.

फोन में दिया गया ग्लास ग्रेडिएंट फिनिश पहले ही दूसरे फोन में आ चुका है

ये फीचर शाओमी के फोन में कोई नया नहीं है. बल्कि हम इसे चीनी कंपनी ऑनर में पहले ही देख चुके हैं.

वाइडवाइन L1 सर्टिफिकेशन की सुविधा नहीं है

रेडमी नोट 7 में वाइडवाइन L1 सर्टिफिकेशन की सुविधा नहीं है. सैमसंग गैलेक्सी M20 और M30 में ये सुविधा दी जा चुकी है. इस फोन में ये सुविधा नहीं है यानी की आप नेटफ्लिक्स और दूसरे वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस को सिर्फ 540P पर ही देख सकते हैं. ये 720,1080, 4K को सपोर्ट नहीं करेगा.

फोन दूसरे स्मार्टफोन्स के मुकाबले एवरेज IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है.

रेडमी नोट 6 प्रो अभी भी एंड्रॉयड ओरियो पर काम कर रहा है तो वहीं अब ये देखना होगा कि इस फोन में कितनी जल्दी अपडेट्स दिए जाते हैं.

लिमिटेड फ्लैश सेल के दौरान ही आप इस फोन को अपना बना सकते हैं. यानी की फोन को खरीदने के लिए आपको कई दिनों तक ऑनलाइन वाले लाइन में लगना होगा. फोन का बैक उतना मजबूत नहीं है क्योंकि कंपनी ने प्लास्टिक फ्रेम और ग्लास बैक डिजाइन का इस्तेमाल किया है.

Continues below advertisement

टॉप स्टोरीज

और देखें
हॅलो गेस्ट

पर्सनल कार्नर

फॉर्मैट्स
टॉप आर्टिकल्स
माई अकाउंट
Lal Krishna Advani: फिर बिगड़ी BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत, अस्पताल में भर्ती
फिर बिगड़ी BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत, अस्पताल में भर्ती
चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, जानिए कितने दिन तक रहे CM?
चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, जानिए कितने दिन तक रहे CM?
कभी नातिन को गोद में लिया तो कभी पोती के साथ खेलते दिखें अंबानी, अनंत-राधिका की मामेरू सेरेमनी से सामने आईं झलकियां
अनंत-राधिका की मामेरू सेरेमनी में बच्चों संग खेलते दिखें मुकेश अंबानी
'मुझे बिहार का सुशांत सिंह राजपूत बनाया जा रहा है...' Khesari Lal Yadav ने क्यों कही थी ऐसी बात? खुद किया खुुलासा
'मुझे बिहार का सुशांत सिंह राजपूत बनाया जा रहा है' खेसारी लाल ने क्यों कही थी ऐसी बात?
हाथरस मामले में हाईकोर्ट के इस रिटायर्ड जज की अगुवाई में बनी कमेटी, 2 पूर्व IAS भी शामिल
हाथरस मामले में हाईकोर्ट के इस रिटायर्ड जज की अगुवाई में बनी कमेटी, 2 पूर्व IAS भी शामिल
Embed widget
Game masti - Box office ke Baazigar