(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
10 कारण जो बताते हैं कि क्यों Xiaomi Redmi Note 7 Pro एक 'गेम चेंजिंग' स्मार्टफोन नहीं है
रेडमी नोट 7 सीरीज स्मार्टफोन कम कीमत पर बेहतरीन फीचर्स देने वाला स्मार्टफोन जरूर है लेकिन इस बार इस फोन से शाओमी ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाया. कारण था पहले से ही मौजूद कंपनियां जिसमें आसुस, ऑनर, सैमसंग, रियलमी औऱ दूसरे शामिल हैं जो यूजर्स को इतनी कीमत में ही शानदार फीचर्स दे रहे हैं.
नई दिल्ली: शाओमी जब भी कोई नया स्मार्टफोन लॉन्च करता है तो कंपनी कोई न कोई नया मार्केटिंग तरीका जरूर निकालती है जिसमें देश का स्मार्टफोन, सस्ती कीमत और दूसरी चीजों को शामिल किया जाता है. इस बार भी यानी की रेडमी नोट 7 और रेडमी नोट 7 प्रो को लॉन्च करते समय कंपनी ने यूजर्स के सामने कुछ इस तरह के विकल्प रखे. हालांकि रेडमी नोट 7 सीरीज स्मार्टफोन कम कीमत पर बेहतरीन फीचर्स देने वाला स्मार्टफोन जरूर है लेकिन इस बार इस फोन से शाओमी ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाया. कारण था पहले से ही मौजूद कंपनियां जिसमें आसुस, ऑनर, सैमसंग, रियलमी औऱ दूसरे शामिल हैं जो यूजर्स को इतनी कीमत में ही शानदार फीचर्स दे रहे हैं.
तो चलिए आज हम आपको 10 कारण ऐसे बताने जा रहे हैं जिससे ये कहा जा सकता है कि ये फोन एक गेम चेजिंग स्मार्टफोन क्यों नहीं है.
48 मेगापिक्सल का कैमरा- पहली बार ऐसा नहीं है जब किसी कंपनी ने इतने मेगापिक्सल का फोन लॉन्च किया है. बता दें कि नोकिया लूमिया साल 2013 में 41 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ आया था. वहीं ऑनर व्यू 20 में भी अब इसे दिया गया है. तो 48 मेगापिक्सल वाला फोन अब कोई बड़ी बात नहीं है.
सिर्फ प्रो मोड में ही 48 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है
जनरल में आपको 48 मेगापिक्सल का कैमरा नहीं मिलता है बल्कि इसके लिए आपको प्रो मोड का इस्तेमाल करना होगा. वहीं अगर प्रो मोड का इस्तेमाल करेंगे तो हर फोटो की साइज 15 एमबी होगी.
15MB साइज के इमेज को शेयर करने में आएगी दिक्कत
सोशल मीडिया पर इमेज हमेशा की कंप्रेज्ड होते हैं. यानी की 48 मेगापिक्सल वाले रेजॉल्यूशन वाले फोटो जब शेयर करेंगे तो क्लेरिटी खराब हो सकती है.
4000mAh की बैटरी कोई नई बात नहीं
सैमसंग गैलेक्सी एम 20, एम 30 और आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम2 में पहले ही 5000mAh की बैटरी दी जा चुकी है. तो 4000mAh वाले रेडमी नोट 7 कोई गेम चेंजिंग स्मार्टफोन नहीं है.
फोन में दिया गया ग्लास ग्रेडिएंट फिनिश पहले ही दूसरे फोन में आ चुका है
ये फीचर शाओमी के फोन में कोई नया नहीं है. बल्कि हम इसे चीनी कंपनी ऑनर में पहले ही देख चुके हैं.
वाइडवाइन L1 सर्टिफिकेशन की सुविधा नहीं है
रेडमी नोट 7 में वाइडवाइन L1 सर्टिफिकेशन की सुविधा नहीं है. सैमसंग गैलेक्सी M20 और M30 में ये सुविधा दी जा चुकी है. इस फोन में ये सुविधा नहीं है यानी की आप नेटफ्लिक्स और दूसरे वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस को सिर्फ 540P पर ही देख सकते हैं. ये 720,1080, 4K को सपोर्ट नहीं करेगा.
फोन दूसरे स्मार्टफोन्स के मुकाबले एवरेज IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है.
रेडमी नोट 6 प्रो अभी भी एंड्रॉयड ओरियो पर काम कर रहा है तो वहीं अब ये देखना होगा कि इस फोन में कितनी जल्दी अपडेट्स दिए जाते हैं.
लिमिटेड फ्लैश सेल के दौरान ही आप इस फोन को अपना बना सकते हैं. यानी की फोन को खरीदने के लिए आपको कई दिनों तक ऑनलाइन वाले लाइन में लगना होगा. फोन का बैक उतना मजबूत नहीं है क्योंकि कंपनी ने प्लास्टिक फ्रेम और ग्लास बैक डिजाइन का इस्तेमाल किया है.