नई दिल्ली: ये एक ऐसा महीना है जहां ई कॉमर्स वेबासाइट्स कई सारी मेगा सेल्स का आयोजन करेंगी. जो ई- कॉमर्स इन सेल्स का आयोजन करेंगी उसमें एमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम शामिल है. लेकिन यहां पर सबसे बड़ी बात ये है कि इन सेल्स के दौरान ये वेबासइट्स सबसे ज्यादा किसी प्रोडक्ट को बेचेंगी और उनपर डिस्काउंट देंगी तो वो है स्मार्टफोन. कई यूजर्स स्मार्टफोन्स को ईएमआई पर भी लेते हैं. तो चलिए अगर आप भी किसी ई कॉमर्स वेबासाइट से स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो उससे पहले इन 10 बातों पर जरूर ध्यान दे लें.


- अगल अलग वेबसाइट पर कीमतों को चेक करें: मार्केट में कई तरह की वेबसाइट्स हैं जो एक ही प्रोडक्ट को अलग अलग दाम पर बेचती हैं. तो अगर आप भी कोई सामान ले रहें हैं तो जरूर इस बात पर ध्यान दें और कीमतों को जांचे.


- रेटिंग और रिव्यू चेक करें: एक स्मार्टफोन अगर कोई ई- टेलर बेचता है तो इसका मतलब ये नहीं हुआ कि वो एक ऑफिशियल सेलर है. कई सारे ई कॉमर्स वेबसाइट थर्ड पार्टी की मदद से इन प्रोडक्ट्स को आप तक पहुंचाती है. तो कोई भी प्रोडक्ट लेने से पहले रिव्यू और रेटिंग जरूर चेक करें


- स्मार्टफोन कहीं पुराना तो नहीं: कई ई कॉमर्स वेबसाइट स्मार्टफोन पर बेहतरीन डील्स देते हैं. तो वहीं इनमें कई सारे ऐसे स्मार्टफोन होते हैं जो पुराने होते हैं लेकिन फिर भी सेल पर उपलब्ध होते हैं. इसलिए हमेशा चेक करें कि जो आपके पास स्मार्टफोन आ रहा है वो हमेशा नया हो.


-वारंटी: प्रोडक्ट लेने से पहले वारंटी पर जरूर ध्यान दें नहीं तो सर्विस के समय दिक्कत आ सकती है.


-बेस्ट ऑफर चुनें: एक ही डिवाइस पर एक साथ कई सारे ऑफर्स होते हैं लेकिन जल्दबाजी में आप चूक जाते हैं. इसलिए हमेशा ऑफर्स को चेक करें और फिर प्रोडक्ट खरीदें.


- डिलीवरी टाइम पर ध्यान दें: कई बार प्रोडक्ट की डिलीवरी देर हो जाती है. इसलिए हमेशा ये चेक करें कि किस टाइम आपके प्रोडक्ट की डिलीवरी होगी. नहीं तो प्रोडक्ट वापस जाने पर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.


- ऑफिशियल वेबसाइट से वेरिफिकेशन: कोई भी स्मार्टफोन खरीदने से पहले एक बार ऑफिशियल वेबसाइट से जरूर वेरिफिकेशन करें. क्योंकि कई बार प्रोडक्ट की डिटेल्स गलत होती है और आप प्रोडक्ट ले लते हैं. जिसके बाद आपको पछताना पड़ सकता है.


- रिफंड- रिटर्न पॉलिसी पर ध्यान दें: रिफंड और रिटर्न पॉलिसी पर जरूर ध्यान दें क्योंकि गलत प्रोडक्ट या बेकार आपको अंत में इन्ही चीजों से बचाएगा नहीं तो आपको पैसे डूबने के पूरे चांस होते हैं.


- एकस्चेंज ऑफर: कई बार प्रोडक्ट पर एक्सचेंज ऑफर की सुविधा होती है जिससे आपको स्मार्टफोन सस्ता पड़ता है. इसलिए ऐसी चीजों पर जरूर ध्यान दें.


-रिव्यू और आफ्टर सेल सर्विस पर दे ध्यान: यूजर्स ने प्रोडक्ट को लेकर क्या रिव्यू दिया है ये जरूर पढ़ें. इससे प्रोडक्ट को बेहतर तरीके से जानने में मदद मिलती है.