नई दिल्ली: ई कॉमर्स वेबासाइट्स से अगर आप शॉपिंग करते हैं तो यह महीना आपके लिए बेहतरीन है. इस मीहने ये वेबसाइट्स कई सारी मेगा सेल्स का आयोजन करेंगी. आपको आपके पंसद की कई चीजें एमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे ई कॉमर्स वेबासाइट्स पर काफी कम दाम में मिल जाएंगी. सबसे खास ऑफर स्मार्टफोम के दीवानों को मिलेगी. वेबासइट्स सबसे ज्यादा किसी प्रोडक्ट को बेचेंगी और उनपर डिस्काउंट देंगी तो वो है स्मार्टफोन. कई यूजर्स स्मार्टफोन्स को ईएमआई पर भी लेते हैं. तो चलिए अगर आप भी किसी ई कॉमर्स वेबसाइट से स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो उससे पहले इन 10 बातों पर जरूर ध्यान दे लें.
1- खरीददारी से पहले आपको एक से अधिक वेबसाइट्स को देखना चाहिए. दरअसल मार्केट में कई तरह की वेबसाइट्स हैं जो एक ही प्रोडक्ट को अलग-अलग दामों पर बेचती हैं. इसलिए यह जरूरी है कि आप दामों को पहले जांच लें.
2- इसके अलावा आपको दूसरा काम जो करना चाहिए वह है रेटिंग और रिव्यू चेक करने का. रेटिंग और रिव्यू चेक करने से आपको उस स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी मिलेगी. आपको पता चलेगा कि आप सही प्रोडक्ट खरीद रहे हैं या नहीं. यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि कई सारे ई कॉमर्स वेबसाइट थर्ड पार्टी की मदद से इन प्रोडक्ट्स को आप तक पहुंचाती है.
3- जब कोई प्रोडक्ट खरीदें तो उसकी वारंटी पर जरूर ध्यान दें. इससे सर्विस के समय आपको दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
4- एक ही डिवाइस के साथ कई सारे ऑफर्स होते हैं और कई बार ऐसा होता है कि आप जल्दबाजी में गलत ऑफर का चयन कर लेते हैं. इसलिए बेस्ट ऑफर चुनें. हमेशा प्रोडक्ट खरीदने से पहले ऑफर्स को चेक करें.
5- कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसकी डिलीवरी टाइम पर ध्यान दें. कई बार प्रोडक्ट की डिलीवरी देर हो जाती है. इसलिए हमेशा ये चेक करें कि किस टाइम आपके प्रोडक्ट की डिलीवरी होगी. नहीं तो प्रोडक्ट वापस जाने पर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
6- प्रोडक्ट का वेरिफिकेशन कराना भी बेहद जरूरी है. ऑफिशियल वेबसाइट से प्रोडक्ट का वेरिफिकेशन करवाएं. कई बार प्रोडक्ट की डिटेल्स गलत होती हैं.
7- प्रोडक्ट खरीदते वक्त एक और बात जिस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है वह है रिफंड- रिटर्न पॉलिसी. अगर आपने कोई ऐसा प्रोडक्ट खरीद लिया है जो खराब है और आपको उसे वापस करना है तो रिफंड और रिटर्न पॉलिसी ही आपको बचाएगा.
8- रिफंड- रिटर्न पॉलिसी के अलावा एकस्चेंज ऑफर के बारे में भी जानना काफी महत्वपूर्ण है. कई बार प्रोडक्ट पर एक्सचेंज ऑफर की सुविधा होती है जिससे आपको स्मार्टफोन सस्ता पड़ता है. इसलिए ऐसी चीजों पर जरूर ध्यान दें.
9-रिव्यू और आफ्टर सेल सर्विस पर दे भी ध्यान दें. यूजर्स ने प्रोडक्ट को लेकर क्या रिव्यू दिया है ये जरूर पढ़ें. इससे प्रोडक्ट को बेहतर तरीके से जानने में मदद मिलती है.
10- आपको यह भी जानना होगा कि कहीं जो स्मार्टफोन आप खरीद रहे हैं वह पुराना तो नहीं है. कई ई कॉमर्स वेबसाइट स्मार्टफोन पर बेहतरीन डील्स देते हैं. तो वहीं इनमें कई सारे ऐसे स्मार्टफोन होते हैं जो पुराने होते हैं लेकिन फिर भी सेल पर उपलब्ध होते हैं.
यह भी पढ़ें
Oppo Reno 2, Reno 2Z, और Reno 2F को भारत में किया गया लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
त्योहारों के दौरान फोन खरीदने की सोच रहें हैं तो ये हैं 9 बेस्ट स्मार्टफोन
यह भी देखें