नए साल पर भेजे गए 100 अरब व्हाट्सएप मैसेज, 20 अरब मैसेज भारतीयों ने भेजे
नए साल के मौके पर लोगों ने एक दूसरे को तोहफे और बधाइयां दीं. आप जानते हैं कि व्हाट्सएप पर नए साल की शुभकामनाओं का क्या आंकड़ा रहा? 100 अरब!
![नए साल पर भेजे गए 100 अरब व्हाट्सएप मैसेज, 20 अरब मैसेज भारतीयों ने भेजे 100 billion whatsapp messages send on new year नए साल पर भेजे गए 100 अरब व्हाट्सएप मैसेज, 20 अरब मैसेज भारतीयों ने भेजे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/04131743/wahtsapp.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नए साल के मौके पर लोगों ने एक दूसरे को तोहफे और बधाइयां दीं. आप जानते हैं कि व्हाट्सएप पर नए साल की शुभकामनाओं का क्या आंकड़ा रहा? 100 अरब! जी हां, 31 दिसंबर से एक जनवरी के बीच पूरी दुनिया में 100 अरब व्हाट्सएप संदेशों का आदान प्रदान किया गया.
इससे पहले कभी इतनी बड़ी संख्या में व्हाट्सएप संदेशों का आदान प्रदान नहीं हुआ था लिहाजा ये आंकडा एक रिकॉर्ड बन गया है. आपको बता दें कि भारत में 40 करोड़ से अधिक लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं.
वैसे तो लोगों से और प्लेटफॉर्म्स का भी इस्तेमाल किया होगा. लोग व्हाट्सएप के अलावा फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम समेत कई तरह के सोशल मीडिया एप्स का इस्तेमाल शुभकामनाएं देने-लेने के लिए करते हैं. लेकिन इस साल नए साल पर जो रिकॉर्ड व्हाट्सएप ने बनाया है वो वाकई हैरान कर देने वाला है.
ये हैं व्हाट्सएप के स्मार्ट ट्रिक्स, जो देते हैं चैटिंग का बेहतरीन एक्सपीरिएंस
जो आंकड़े सामने आए हैं उनके मुताबिक 20 अरब संदेश तो केवल भारत में आदान-प्रदान किए गए. 12 अरब इमेज लोगों ने एक दूसरे को भेजीं. कंपनी का दावा है कि जिसने संदेश भेजा है और जिसको भेजा गया है उन दोनों के अलावा कंपनी भी इन मैसेज को नहीं पढ़ सकती.
WhatsApp इस्तेमाल करने वाले हो जाए हो जाएं सजग, एक मैसेज की वजह एप करना पड़ेगा अनइंस्टॉल
आप जानते ही हैं कि व्हाटसएप दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप है और भारत में भी करोड़ों लोग इस एप को यूज करते हैं. इसमें टेक्स्ट मैसेज के अलावा वॉयस कॉल और वीडियो कॉल की भी सुविधा मिलती है. इसकी लोकप्रियता का कारण इसका काफी सिंपल और यूजर फ्रेंडली होना बताया जाता है.
इन फोन्स में नहीं चलेगा व्हाट्सएप
व्हाट्सएप अब विंडोज फोन में नहीं चलेगा. व्हाट्सएप ने कुछ फोन में सपोर्ट बंद करने की घोषणा की है. 31 दिसंबर के बाद किसी विंडोज फोन में व्हाट्सएप नहीं चलेगा वहीं एक फरवरी 2020 के बाद पुराने एंड्रायड फोन्स में भी व्हाट्सएप का सपोर्ट बंद हो जाएगा. जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप ने पहले ही कुछ विंडोज फोन में सपोर्ट बंद कर दिया था. फिलहाल ये मैसेजिंग एप विंडोज 8.1 और इसके ऊपर के वर्जन पर चल रहा था लेकिन अब इन फोन्स पर भी व्हाट्सएप नहीं चलेगा. व्हाट्सएप को माइक्रोसॉफ्ट के एपस्टोर से भी हटाया जा चुका है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)