टैबलेट को चार्जिंग पर लगाकर सोया 11 साल का बच्चा, ओवर हीटिंग से बिस्तर में लगी आग
इंग्लैंड के स्टैफर्डशर में एक बच्चा अपने टैबलेट को चार्जिंग पर लगाकर सो गया. जब वो सोकर उठा तो देखा कि ओवर हीटिंग के कारण उसका बिस्तर जल चुका है. खैरियत की बात ये है रही कि बच्चे को कुछ नहीं हुआ.
स्टैफर्डशर: स्टैफर्डशर फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के मुताबिक, "वह भाग्यशाली था, जो टैबलेट के ओवरहीट होने और बिस्तर के जल जाने पर ज़ख्मी नहीं हुआ... लड़के को गुरुवार सुबह जागने पर ही यह पता चला कि उसके सैमसंग डिवाइस ने स्टैफर्डशर स्थित उसके घर में उसका बिस्तर जला डाला है - जब जागने पर कमरा कालिख से भरा मिला..."
नई दिल्ली: स्मार्टफोन और टेबलेट पर काम करने और गेम खेलने की लत बच्चों से लेकर बड़ों तक को है. इस लत के चलते हम अपने स्मार्टफोन या टेबलेट को एक पल के लिए भी खुद से दूर नहीं रखना चाहते. इंग्लैंड के स्टैफर्डशर 11 साल का बच्चे की यह लत से उसकी जान पर बन गई, गनीमत रही कि उसे कुछ हुआ नहीं. दरअसल स्टैफर्डशर में एक बच्चा अपने टैबलेट को चार्जिंग के लिए लगाकर सो गया. जब वो सोकर उठा तो देखा कि ओवर हीटिंग के कारण उसका बिस्तर जल चुका है.
इस घटना पर स्टैफर्डशर के फायर डिपार्टमंट ने बयान भी जारी किया है. बयान के मुताबिक सौभाग्य से बिस्तर से लपटें नहीं उठीं और वह सिर्फ सुलगता रहा, जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया. फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के मुताबिक परिवार ने चार साल पहले नया टैबलेट खरीदा था और वह ओरिजिनल चार्जर के साथ ही चार्जिंग के लिए लगाया गया था. लेकिन अचानक पिछली रात को चार्जिंग के दौरान ओवर हीट हो गया. इससे बिस्तर में आग लग गई और वो सुलगने लगा.
फायर एंड रेस्क्यू सर्विस डिपार्टमेंट ने इस घटना के बाद आम लोगों के लिए चेतावनी भी जारी की है. उनका कहना है कि अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को चार्जिंग पर लगाकर ना छोड़ें. जानकारी के मुताबिक बच्चे का परिवार घटना से पूरी तरह से हैरान है. उनका कहना है कि अब उन्हें हमेशा याद रहेगा कि उपकरण को चार्ज के दौरान किसी सुरक्षित जगह पर रखें.