नई दिल्ली: व्हॉट्सएप दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग एप है. एप में हर हफ्ते कोई न कोई नए फीचर्स को जोड़ा जाता है. वहीं कुछ फीचर्स की वजह से एप के इस्तेमाल करने का तरीका ही बदल जाता है. नए फीचर्स को सबसे पहले बीटा मोड में टेस्ट किया जाता है. तो चलिए आज हम आपको 12 ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके चैट करने का अंदाज बदल देगा.
चैट को सुरक्षित रखने का तरीका
ये फीचर आईफोन यूजर्स के लिए है. एंड्रॉयड के लिए फिल्हाल इस फीचर को टेस्ट किया जा रहा है. इस फीचर की मदद से यूजर्स चैट पर सिक्योरिटी लगा सकते हैं. इससे आप ये चुन सकते हैं कि कितने मिनट या समय के बाद खुद से ही आपके व्हॉट्सएप पर लॉक लग जाएगा जिससे आपका अकाउंट और चैट दोनों सुरक्षित हो जाएंगे.
स्क्रीनशॉट लेने के ऑप्शन को ब्लॉक करना
ये सबसे बड़ा फीचर होगा जहां यूजर्स को चैट का स्क्रीनशॉट लेने से ब्लॉक कर दिया जाएगा. ऐसा तब होगा अगर कोई यूजर बायोमेट्रिक अथॉन्टिकेशन को ऑन करता है.
कितने बार मैसेज को किया गया है फॉरवर्ड
इससे यूजर्स को ये पता चल पाएगा कि उनके पास जो मैसेज आया है उसे कितने बार फॉरवर्ड किया जा चुका है. इसकी जानकारी फॉरवर्डिंग इंफो टैब में मिलेगी.
ऑडियो फाइल्स को भेजने का तरीका
ये फीचर व्हॉट्सएप बीटा वर्जन 2.19.89 में आएगा जहां यूजर्स किसी भी ऑडियो फाइल को भेजने से पहले उसे सुन पाएंगे. वहीं एक बार में 30 ऑडियो फाइल्स को भेजा जा सकेगा.
डार्क मोड
मोस्ट अवेटेड फीचर. इस फीचर को आखिरी बार बीटा वर्जन 2.19.87. में देखा गया था.
वॉयस का ऑटोमेटिक प्ले होना
अब यूजर्स के पास कोई भी वॉयस मैसेज आता है तो वो ऑटोमेटिकली प्ले होना शुरू हो जाएगा. इसका मतलब ये हुआ कि हर मैसेज के लिए यूजर को बार बार बटन दबाना नहीं होगा. यानी की एक मैसेज के खत्म होते ही दूसरा अपने आप शुरू हो जाएगा.
वीडियो के लिए कई सारे एप्स का व्हॉट्सएप के भीतर ही इस्तेमाल करना
इस फीचर की मदद से एक साथ यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम के वीडियो देखे जा सकते हैं. यानी की किसी भी वीडियो को देखने के लिए आपको चैट विंडो बंद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
व्हॉट्सएप में लिंक खोलना होगा और आसान
व्हॉट्सएप को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि कंपनी इन एप ब्राउजर को लॉन्च कर सकती है. जहां से लिंक को आसानी से खोला जा सकता है. ये ब्राउजर उन चीजों को पकड़ लेगा जहां आपके लिए जाना सुरक्षित नहीं होगा.
स्टिकर्स को किया जाएगा और बेहतर
एनिमेटेड स्टिकर्स जिफ की तरह काम करेंगे. इन स्टिकर्स को पहले से मौजूद स्टिकर पैक में शामिल किया जा सकता है. फीचर को अभी तक एंड्रॉयड, iOS और वेब पर स्पॉट किया जा चुका है.
चैट को छुपाना होगा आसान
व्हॉट्सएप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जहां चैट को अनआरकाइव किया जा सकता है. फिलहाल अगर आप किसी चैट को अरकाइनव करते हैं तो मैसेज आने पर चैट खुद ब खुद अनआरकाइव हो जाता है.
कैसे करें चेक कि तस्वीर सच्ची है या फेक
इसकी मदद से आप किसी भी कंटेंट और तस्वीर को इंटरनेट पर जाकर सर्च कर सकते हैं तो वहीं ये भी पता कर सकते हैं कि ये फेक है या ओरिजिनल
इमोजी के लिए ज्यादा ऑप्शन
व्हॉट्सएप करेंट इमोजी स्टिकर को हटाकर नए ऑफिशियल इमोजी देगा. इसका मतलब ये हुआ कि कोई भी इमोजी आप भेजेंग तो वो नए इमोजी के रुप में जाएगा.