नई दिल्ली: इस साल सितंबर के महीने में आईफोन के तीन नए मॉडल्स लॉन्च होने वाले हैं. बता दें कि इस बार के आईफोन मॉडल्स में बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है तो वहीं फोन को फास्ट चार्जिंग भी बनाया जाएगा. लीक्स के अनुसार फोन मे डुअल सिम होगा. एनालिस्ट मिंग ची कु ने इन सभी बातों का खुलासा किया है.


वहीं पहले के लीक्स की अगर बात करें तो आईफोन के दो नए मॉडल में OLED स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाएगा. जबकि सबसे सस्ते वाले आईफोन में LCD स्क्रीन का इस्तेमाल. फोन का डिजाइन आइफोन X की तरह ही होगा जिसमें नॉच फीचर की भी सुविधा दी जाएगी.


मिंग ने कहा कि फुलस्क्रीन डिजाइन यानी की LCD वाले हैंडसेट की कीमत 41,200 रुपये से लेकर 48,100 रुपये के बीच हो सकती है जिसकी कीमत आईफोन 8 की तरह हो सकती है तो वहीं फोन के फीचर आईफोन X की तरह हीं होंगे जिसकी कीमत 68,735 रुपये है. मिंग ने कहा कि आईफोन की शुरूआती कीमत 48 हजार रुपये से लेकर 55 हजार रुपये तक हो सकती है. LCD वेरिएंट वाले फोन में 3डी टच फीचर्स के साथ फोन के बैक में एक सिंगल कैमरा दिया जाएगा.