(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
30 हजार रुपये से कम में आते हैं ये खास प्रीमियम सेल्फी स्मार्टफोन, जानें खूबियां
जो लोग दमदार परफॉरमेंस के साथ लाजवाब सेल्फी स्मार्टफोन की तलाश हैं उनके लिए हम यहां तीन खास डिवाइस लेकर आये हैं
नई दिल्लीः साल 2019 में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुए. इस साल भी स्मार्टफ़ोन कंपनियों ने कैमरे के सेक्शन पर ही ज्यादा फोकस किया. इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं तीन ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जो मिड रेंज सेगमेंट में बढ़िया परफॉरमेंस के साथ बेहतरीन सेल्फी लेते हैं.
Redmi K20 Pro
शाओमी(Xiaomi) का प्रीमियम स्मार्टफोन Redmi K20 Pro अपनी परफॉरमेंस और क्वालिटी के लिए जाना जाता है. इस फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 सेंसर वाला, दूसरा 13 मेगापिक्सल का और तीसरा 8 मेगापिक्सल का है, जबकि सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा दिया गया है, जोकि काफी अच्छे रिजल्ट देता है. इसमें 6.39 इंच की एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. इसके अलावा यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है. इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया है. ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 640 मिलेगा. इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन की कीमत 25,999 रुपये से शुरू होती है.
Samsung Galaxy A70s
Samsung का नया Galaxy A70s स्मार्टफोन इस बार कई नए फीचर्स के साथ आया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 64 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाला है. वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल वाला और तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ. डिस्प्ले के चारों और बहुत ही पतले बेज़ल दिखते है. फ़ोन का डिस्प्ले ब्राइट है. परफॉरमेंस के लिए नए Galaxy A70s में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है. यह 6GB/ 8GB रैम ऑप्शन में है. यह 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा इसमें 4,500 mAh की बैटरी दी गई है जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है.सेफ्टी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इस फोन में ए़ंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित One UI है. इसके अलावा इसमें डुअल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स भी हैं. इस फोन की कीमत 28,999 रुपये से शुरू होती है.
Vivo V17 Pro
Vivo V17 Pro का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट इसके कैमरे माने जा रहे हैं. इसके बैक साइड पर 48 मेगापिक्सल का Sony IMX582 सेंसर दिया गया है. कैमरे में AI सुपर नाइट मोड दिया गया है. इतना ही नहीं इसी के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का बोके मोड और 13 मेगापिक्सल का 2X ऑप्टिकल जूम लेंस दिया गया है. जबकि इसके फ्रंट में पॉप-अप सेल्फी मॉड्यूल में 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं. V17 Pro में 6.44 इंच का सुपर एमोलेड फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.65 फीसदी है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की सुरक्षा दी गई है. परफॉरमेंस के लिए V17 Pro में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह Android 9 Pie पर बेस्ड Funtouch OS 9 पर काम करता है. फोन में Type-C चार्जिंग पोर्ट के साथ 4100 mAh की बैटरी होगी. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इस फोन की कीमत 27,990 रुपये है.