फेस्टिव सीजन में अपनी सेल से मार्केट में धमाल मचाने वाली चीनी कंपनी शाओमी अपनी पॉप्युलर रेडमी 9 सीरीज को आगे बढ़ाने जा रही है. कंपनी सीरीज में तीन और नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी, जिनमें एक मॉडल में 108 मेगापिक्सल के शानदार कैमरा सेंसर के साथ मार्केट में आएगा. हाल ही में खबर आई थी कि अब रेडमी नोट 10 सीरीज के फोन मार्केट में पेश किए जाएंगे, लेकिन ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपनी रेडमी 9 सीरीज का ही विस्तार करेगा. शानदार होंगे कैमरा फीचर्स खबरों की मानें तो रेडमी 9 सीरीज के तहत लॉन्च हो रहे तीन स्मार्टफोन में से एक फोन में 108 एमपी का कैमरा दिया जाएगा, जो कि सैमसंग के ISOCELL HM2 सेंसर से लैस होगा. शाओमी ने Mi ब्रैंड के Mi10 में 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया है, लेकिन रेडमी में अब तक इतना दमदार कैमरा पहली बार दिया जा रहा है. इस महीने हो सकते हैं लॉन्च माना जा रहा है कि नवंबर के तीसरे या चौथे हफ्ते में रेडमी नोट 9 सीरीज के तीन स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक दे सकते हैं. रेडमी नोट 9 सीरीज का 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन की प्राइस सबसे कम होगी, जिसमे दमदार कैमरा दिया गया है. Realme 6i से है मुकाबला रेडमी नोट 9 का मुकाबला रियलमी 6i से है. इसमें दो वेरिएंट मिलते हैं. इसके 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है जबकि इसके दूसरे 6जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है. फोटोग्राफी के लिए नए रियलमी 6आई के रियर में चार कैमरों का सेटअप मिलता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का पहला लेंस, 8 मेगापिक्सल का दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जबकि चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. इसके अलावा इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी लगा है. [mb]1595585054[/mb] ये भी पढ़ें बैकअप के लिये चाहिए सस्ता और अच्छा फोन? ये हैं 2 हज़ार रुपए वाले बेस्ट फीचर फोन OnePlus Nord vs Google Pixel 4a: जानें किसमें कितना है दम, क्या है इनके फीचर्स और कीमत