नई दिल्ली: एपल डिवाइस को इस धरती का सबसे सुरक्षित कंप्यूटिंग डिवाइस माना जाता है. चाहे वो मैकबुक हो या आईफोन. सभी डिवाइस डेटा प्राइवेसी और सिक्योरिटी के मामले में काफी मजबूत होते हैं. जहां ये सबकुछ अभी तक एंड्रॉयड भी हासिल नहीं कर पाया है. इसी को देखते हुए CES 2019 में एपल ने बड़े गर्व से ये लाइन कही थी, What happens on your iPhone stays on your iPhone. ( आपके आईफोन में अगर कुछ भी होता है तो वो हमेशा आईफोन के भीतर ही रहता है) लेकिन कई बार ये सिक्योरिटी वाली चीजें आप पर ही भारी पड़ने लगती हैं. ऐसा ही कुछ Evan Osnos के आईपैड के साथ भी हुआ जहां उनका डिवाइस 48 साल के लिए लॉक हो गया.


Osnos ने ट्विटर पर इस बात का जिक्र किया और कहा कि उनका डिवाइस 48 सालों के लिए लॉक हो गया है. ऐसा उनके 3 साल के बच्चे की वजह से हुआ जिसने लगातार डिवाइस को खोलने की कोशिश की और गलत पासवर्ड डाल दिया. बता दें कि अगर कोई यूजर बार बार पासवर्ड डालने की कोशिश करता है तो डिवाइस के ज्यादा समय के लिए लॉक होने के चांसेस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं. ऐसा ही कुछ Osnos के बेटे ने भी किया जहां उनका आईपैड 25,536,442 मिनट के लिए ब्लॉक हो गया यानी की आसान शब्दों में 48 साल. खैर Osnos ने तो ट्विटर का सहारा लिया लेकिन अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा होता है तो आप ये तरीके अपना सकते हैं.





iTUNES की मदद से रिस्टोर करें- अपने फोन, आईपैड, आईपॉड को कंप्यूटर से कनेक्ट करें. iOS डिवाइस पर बैकअप रख लें और इंस्टॉलेशन होने का इंतजार करें. एक बार ये होने पर आप अपने डिवाइस को नॉर्मल तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं.


रिक्वरी मोड की मदद से हार्ड रिसेट- अपने डिवाइस को रिक्वरी मोड में लाएं और डिवाइस को रिसेट करने की कोशिश करें. अगर ऐसा नहीं होता है तो DFU मोड में जाकर डिवाइस को रिसेट करें. बता दें कि इससे आपके डिवाइस में मैजूद पूरा डेटा डिलीट हो जाएगा.


नोट: कुछ भी करने से पहले हमेशा अपने डिवाइस का बैकअप तैयार रखें.