एक्सप्लोरर
Advertisement
महज 15 मिनट में बिके 35,000 लेनोवो k6 पावर स्मार्टफोन!
बेंगलुरू: ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को बताया कि उसने लेनोवो की 'k' सीरीज के सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन K6 पॉवर की दूसरे सेल के दौरान महज 15 मिनट में 35,000 हैंडसेट्स की बिक्री की. कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि इस फोन को लॉन्च किए केवल सात दिन हुए हैं और अब तक 17 लाख हैंडसेट्स की बिक्री हो चुकी है. फ्लिपकार्ट इस फोन का तीसरा सेल 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक लगाएगी.
इस नए डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 4,000mAh बैटरी जो इसे इस बजट का शानदार डिवाइस बनाती है. 5 इंच की फुल HD स्क्रीन होगी जिसकी रिजॉल्यूशन 1080 पिक्सल है. इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर साथ ही रैम 3 जीबी है. 32 जीबी के इंटरनल मैमोरी वाले इस फोन में एसडीकार्ड सपोर्टिव होगा जिसकी मदद से इसकी मैमोरी बढ़ाई जा सकेगी.
फोटोग्राफी फ्रंट की बातकरें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा जो 1080 पिकस्ल का वीडियो रिकार्ड कर सकेगा. नए लेनोवो फोन में 4000mAh की बैटरी होगी. साथ ही फिंगर प्रिंट स्कैनर, डॉल्बी ATMOS ऑडियो सपोर्टिव होगा. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसकी सबसे बड़ी खासियत है 4G VoLTE होना. ये फोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो ओएस के साथ आता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement